Monday, 13 January, 2025

लोकतंत्र सैनानी मोहर सिंह का निधन

न्यूजवेव@कोटा
लोकतंत्र सेनानी मोहरसिंह ने गुरुवार 29 अक्टूबर सवेरे अंतिम सांस ली। वे साहसिक निडर ईमानदार, निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी थे। दिवंगत मोहरसिंह कैंसर से पीडित थे।आपातकाल में सत्याग्रह कर वे जेल गये। कोटा सेंट्रल जेल में भी अदालत ले जाते समय हथकडी लगानी चाही तो जेल का गेट तोड दिया फिर तो अदालत भी जेल परिसर में लगने लगी। कोटा सेंट्रल जेल में जो जेल ट्रेनिग सेंटर यानी जेटीसी शाखा इत्यादि लगती थी उनमें विशेष रूप से भाग लेते थे।
श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में दोनों कार सेवा में हिस्सा लेने वालों में से थे। भारतीय मजदूर संघ का कार्य बहादुरी से किया। स्व.मोहरसिंह को बीएमएस को कोटा विभाग संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया था। विश्व हिंदू परिषद का भी दायित्व रहा और भाजपा का भी कार्य किया है। गुरुवार देर सवेरे इन्होंने अंतिम सांस ली है। उनकी धर्मपत्नी है, दो पुत्र और दो पुत्री है। एक आग्रह पर लोकतंत्र सेनानी संघ, लोकतंत्र रक्षा मंच व अन्य ने उनका सहयोग किया है। लोकतंत्र रक्षा मंच, राजस्थान के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हनुमान शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गणपतलाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री देवराज बोहरा, प्रदेश मंत्री बालचंद गर्ग और बीएमएस के अवधेश मिश्रा, जगमोहन शर्मा, रामस्वरूप गुप्ता, श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति के महेश वर्मा, भाजपा के रमेश चौबे, अरविंद सिसोदिया, सत्यप्रकाश लोधा सभी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

(Visited 245 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!