Tuesday, 2 December, 2025

बढ़ती महंगाई से राहत मिली तो खिल उठे चेहरे

10 सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दूसरे दिन 2594 परिवारों ने कराया पंजीयन
न्यूजवेव @कोटा
बढ़ती महंगाई से पीडित आम जनता को जैसे ही राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प प्रारंभ करने की सूचना मिली तो कोटा जिले में दूसरे दिन पंजीयन को लेकर लंबी कतारे लगीं। मंगलवार को कुल 16 शिविरों में 2594 परिवारों ने पंजीयन करवाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। जिले के 60 स्थानों पर ये शिविर 30 जून तक चलेंगे।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि मंगलवार को जिले में सभी पंचायत समितियों एवं निकाय क्षेत्र में मंहगाई राहत कैम्प लगाए गए। इन शिविरों में राज्य सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं में पात्रता के आधार पर प्रत्येक परिवार का पंजीयन किया जा रहा है। मंगलवार को एक परिवार को एक साथ 5-5 योजनाओं के लाभ की गारंटी के प्रमाणपत्र सौंपे गए। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री, मुख्यमंत्री पेंशन योजना एवं अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक परिवार को एक साथ पंजीयन का लाभ देकर गारंटी कार्ड दिये गये। महंगाई राहत कैम्पों से संबंधित जानकारी टोल फ्री नम्बर 181 एवं महंगाई राहत कैम्प की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
दिव्यांग हेमलता को मिलेगी सस्ती गैस

शहर के कुन्हाडी क्षेत्र में संत कबीर पार्क में लगे मंहगाई राहत कैम्प में आई दिव्यांग हेमलता को सस्ते गैस सिलेंडर के लिए पंजीकरण हुआ तो उसका चेहरा खिल उठा। पति-पत्नी दोनों दिव्यांग होने से यह सुविधा मिलने पर सरकार का आभार जताया।

2594 परिवारों ने 10 योजनाओं का लाभ उठाया
जिला कलक्टर ने बताया कि मंगलवार को आयोजित शिविरों में 2594 परिवारों में से लाड़पुरा ब्लॉक में 1007, सुल्तानपुर में 663, इटावा में 355, सांगोद में 271 तथा खैराबाद ब्लॉक में 298 में परिवारों ने शिविरों में उपस्थित रहकर पंजीयन कराया तथा 10 योजनाओं में पात्रता के आधार पर लाभ लिया। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 43,906 गारंटी कार्ड प्रदान किए गए जिनमें मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में 4748, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट फ्री के लिए 6808, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2000 हजार यूनिट के लिए 333, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 7505, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 398, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1539, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3512, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1475, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 8794, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8794 को लाभन्वित किया गया है।

(Visited 140 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!