Sunday, 11 January, 2026

कोटा में इंटरनेशनल इनरव्हील डे हर्षोल्लास से मनाया

न्यूजवेव @ कोटा
इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ द्वारा शनिवार को गवर्नमेंट आयुर्वेदिक योगा एवं नेचुरोपैथी कॉलेज, कोटा में इंटरनेशनल इनरव्हील डे समारोहपूर्वक मनाया गया। क्लब की स्थापना के ’102’ गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर यह भव्य समारोह केवल बौद्धिक चेतना का उत्सव बना, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, तार्किक सोच और प्रभावी अभिव्यक्ति के विकास का सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ।
समारोह में कॉलेज के विद्यार्थियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर अत्यंत सारगर्भित, तर्कपूर्ण एवं प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पारीक व सचिव रजनी अरोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती शशि सक्सेना, श्रीमती अर्चना माथुर, श्रीमती सुशीला मित्तल, डॉ. विजेता गुप्ता एवं डॉ. शकुंतला नागर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
ये विद्यार्थी रहे विजेता
आशु भाषण प्रतियोगिता में रिदिमा नरसिहानी ने प्रथम, भूमिका अग्रवाल ने द्वितीय तथा साहिल देवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में आरजू ने प्रथम, ज्योति कुशवाहा ने द्वितीय एवं भूमिका अग्रवाल ने तृतीय स्थान अर्जित किया, जबकि विपक्ष में स्मृति पांडे प्रथम, वशरा अली द्वितीय तथा मनोज तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों की विषयों में गहराई, तार्किक दृष्टिकोण और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति ने श्रोताओं को बहुत प्रभावित किया।
इस प्रेरक कार्यक्रम में कॉलेज चिकित्सकों, इनरव्हील क्लब सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। कार्यक्रम संयोजक डॉ. ऋतुराज शर्मा रहीं। समारोह में कॉलेज प्राचार्य डॉ. विष्णु जोशी एवं उप निदेशक डॉ. रेवती रमन पारीक भी उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पारीक, सचिव श्रीमती रजनी अरोड़ा एवं चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती शशि सक्सेना ने दीप प्रज्वलन से किया। अंत में डॉ. रेवती रमन पारीक ने सबका आभार जताया। यह आयोजन इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ सामाजिक, शैक्षणिक एवं बौद्धिक उन्नयन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक रहा, जिसने युवाओं को सकारात्मक सोच, सृजनात्मक अभिव्यक्ति एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान की।

(Visited 21 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का परिचय सम्मेलन 31 जनवरी को खैराबाद में

समाज के युवाओं को समाज में ही श्रेष्ठ जीवनसाथी चुनने के लिये एक से अधिक …

error: Content is protected !!