Friday, 8 August, 2025

चारू जैन इनरव्हील क्लब कोटा की नई प्रेसीडेंट

न्यूजवेव @कोटा

इनरव्हील क्लब की संयुक्त कार्यकारी बैठक मंगलवार को होटल इटोस में क्लब प्रेसिडेंट मंजू बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से चारू जैन को सत्र 24-25 के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इनकमिंग अध्यक्ष ने बताया कि इस बार डिस्ट्रिक चेयरमैन कोटा इनरव्हील क्लब से स्वाति गुप्ता को मनोनीत किया गया है। जो हमारे क्लब के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। अध्यक्ष ने अपनी नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की। जिसमें उपाध्यक्ष निशा जैन , क्लब सचिव डॉक्टर नीता जैन आईएसओ मीता मोदी, कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल एवं क्लब कोऑर्डिनेटर राजरानी श्रृंगी को मनोनीत किया गया। नवनियुक्त एग्जीक्यूटिव मेंबर अर्चना गोयल, अनीता गोयल , दीपिका गोयल, मीनू परियानी, तनुजा खन्ना एवम प्रीति अग्रवाल उपस्थित रही। अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन गोल आधारित थीम सेलीब्रेट कैंसर अवेयरनेस, लिटरेसी मिशन,एंपावर वूमेन एवं इंटर नेशनल थीम हार्टबीट ऑफ ह्यूमेनिटी पर वर्षपर्यंत काम किया जाएगा।

(Visited 59 times, 1 visits today)

Check Also

जिला कलक्टर ने देखी शहर में टूटी सड़कों की बदहाली

क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क रक्षाबंधन से पहले कराने के निर्देश, केडीए अधिकारी क्वालिटी पर ध्यान …

error: Content is protected !!