Monday, 13 January, 2025

इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिखा अग्रवाल ने कार्यभार संभाला

न्यूजवेव@ कोटा
इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ की सन 22-23 की कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह डिस्ट्रिक्ट 305 वाइस चेयरमैन श्रीमती स्वाति गुप्ता के सान्निध्य में 16 जुलाई शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह में क्लब की पूर्व अध्यक्ष गुरप्रीत आनंद ने श्रीमती शिखा अग्रवाल को कॉलर पहनाकर अध्यक्षीय पदभार एवं सचिव सुशीला मित्तल को पिन लगा कर सचिव पद का कार्य भार सौंपा। अध्यक्ष शिखा अग्रवाल ने आगामी सत्र 22-23 के लिये नई टीम का गठन किया। क्लब की सचिव सुशीला मित्तल ने 15 दिनों के अंतराल में हुई क्लब गतिविधियो की जानकारी दी।


अध्याक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए 3 R के सिद्धांत पर काम करते हुए कचरे से सोना बनाना और व्यर्थ सामग्री को पुनः उपयोग करने पर रहेगी। उन्होंने कहा कि अनाथ बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं गरीब व असहाय बुजुर्गो के लिए उनकी जरूरतों की वस्तुयें उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाएगी। एसोसिएशन द्वारा निर्धारित थीम के अनुसार सेवा कार्य करते हुए सत्र 2022- 23 के लिए रूपरेखा तैयार कर लक्ष्य पूरे किए जाएंगे। क्लब की कॉर्डिनेटर श्रीमती सरिता भूटानी ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन एग्जीक्यूिटव मेंबर मधु बाहेती ने किया।

(Visited 256 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!