नीट-यूजी परीक्षा: देश के 497 शहरों में 3500 परीक्षा केंद्रों पर 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने दिया पेपर
न्यूजवेव@कोटा
रविवार को देश के 497 शहरों में 3500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 18.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2022 में शामिल हुये। दोपहर 2 बजे से शाम 5ः20 बजे तक पेन-पेपर मोड में पेपर देकर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि इस वर्ष पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया। एनटीए द्वारा नीट-यूजी का रिजल्ट अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जायेगा। नीट में कटऑफ एवं ‘आंसर की’ को लेकर कोचिंग संस्थानों द्वारा अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं। अधिकृत कटऑफ अगले माह एनटीए की वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ घोषित की जायेगी।
इस वर्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी में कक्षा-11वीं एवं 12वीं के सिलेबस से अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी आधारित पूछे गये। नीट-यूजी के पेपर में 200 मिनट में 180 प्रश्न हल किये। पेपर के ए व बी दोनो सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग की जायेगी। पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी से 50-50 प्रश्न पूछे गये। प्रत्येक विषय के सेक्शन-ए में 35 प्रश्न एवं सेक्शन-बी में 15 प्रश्न पूछे गये, जिसमें से 10 हल करने थे।
एजुकेशन सिटी कोटा में 19 हजार परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। रविवार सुबह से कोटा व बारां शहर में स्टूडेंट्स की हलचल बनी रही। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी चप्पल-सेंडल पहनकर पहुंचे। जूते पहनकर आने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों के बाहर जूते खोलकर जाने की अनुमति दी गई। इस वर्ष राजस्थान में नीट-यूजी के लिये 25 शहरों में परीक्षा केंद्र होने से विद्यार्थियों को आसपास के शहरों में ही पेपर देने की सुविधा मिली।
कुल 1.70 लाख सीटों पर मिलेंगे प्रवेश
इस वर्ष सर्वाधिक 18,72,341 पंजीकृत परीक्षार्थियों में सर्वाधिक 10.64 लाख छात्राओं ने पेपर दिया जबकि छात्रों की संख्या 8.07 लाख ही थी। नीट में 2.56 लाख से अधिक बेटियों की संख्या बढ़ गई। नीट-यूजी की रैंक के आधार पर देशभर के मेडिकल संस्थानों में 91,827 MBBS, 27,698 BDS, 50,720 Ayush, 525 BVS व HS सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे।