Sunday, 28 April, 2024

केंद्रीय विद्यालय-2 ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

न्यूजवेव @कोटा
कोटा स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से महत्वपूर्ण सहभागिता दी। तिरंगे रंग में रंगे हुए बच्चे इस बात का संदेश दे रहे थे – विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा।


समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी ने झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आगाज किया। इसी क्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने होनहार बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम मैं मुख्य भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में श्रीमती दिव्या खूबचंदानी को विद्यालय को हरा भरा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
एनसीसी कैडेट और और स्काउट के बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . विद्यालय प्रांगण में प्रातः: 9:00 बजे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने 75 पौधों का पौधारोपण किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री शिवदान सिंह के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र चौरसिया ने किया।

(Visited 119 times, 1 visits today)

Check Also

वर्ग विशेष की 100 % वोटिंग की बात करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे जनताः मुख्यमन्त्री

सीएम-डिप्टी सीएम ने बिरला के लिए किया प्रचार न्यूजवेव@कोटा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री …

error: Content is protected !!