विद्यार्थियों में संस्कारों के लिये 10 कुंडी हवन रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
न्यूजवेव@ कोटा
कॅरिअर पॉइंट गुरुकुल में 10वां स्थापना दिवस समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों को भारतीय गुरुकुल संस्कृति से अवगत करने के उद्देश्य से परिसर में 10 कुंडीय हवन का आयोजन किया गया। गुरुकुल की प्रिंसिपल मीनल वसाल ने बताया कि इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से विद्याार्थियों को भारतीय संस्कृति और आध्यात्म के महत्व को समझाने के लिए हवन का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि कई विद्यार्थी ऐसे भी रहे जिन्होंने पहले कभी हवन मे आहुतियाँ नही दी थी। उनके लिए यह अलग ही अनुभव रहा। इस अवसर पर कॅरिअर पॉइंट के निदेशक प्रमोद माहेश्वरी और ओम माहेश्वरी ने गुरुकुल परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए विद्यार्थियों के हित मे सदैच मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। गुरुकुल के जनरल मैनेजर ने विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने के लिये गुरुकुल मे मूलमंत्र बताये। उन्होंने बाहर से आने वाले विद्याार्थियों को गुरूकुल कैम्पस में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करवाने का संकल्प दोहराया।