Monday, 13 January, 2025

सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहा जेसीआई कोटा किंग्स

न्यूजवेव @ कोटा
जेसीआई कोटा किंग्स की एनुअल जनरल मीटिंग रविवार को संपन्न हुई। अध्यक्ष जेसी विशाल जोशी ने पिछले एक साल में जेसीआई कोटा किंग्स ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यक्रमों एवं सोशल इवेंट्स का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने क्लब की गतिविधियों में सक्रिय योगदान करने के लिये सभी सदस्यों को आभार जताया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी हुकमचंद जगरोटिया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेड बीपी श्रीमती नम्रता जोशी ने कहा कि जेसीआई कोटा किंग्स इसी तरह टीम भावना के साथ सामाजिक सरोकार से जुडे़ कार्यों में अग्रणी बना रहे।
सचिव जेसी प्रवीण अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में वर्षपर्यंत जरूरतमंदों के लिये किये गये प्रेरक कार्यों की जानकारी दी। उपाध्यक्ष जेसी अंकुश गुप्ता ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जेसीआई कोटा किंग्स प्रेसिडेंट जेसी विशाल जोशी ने कहा कि नये वर्ष में भी जेसीआई द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्य जारी रहेेंगे। उन्होंने क्लब को मिले विशेष पुरस्कारों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जेसी योगेश भट्टी, जेसी अमिताभ शर्मा, जेसी रविश जैन सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

(Visited 429 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!