Thursday, 13 February, 2025

कोटा में ‘मिशन आवाज’ से महिला सुरक्षा का आगाज

जिला पुलिस प्रशासन व जेसीआई कोटा किंग्स के संयुक्त तत्वावधान में शहर में चलेगा जागरूकता अभियान
न्यूजवेव@ कोटा
जेसीआई कोटा किंग्स ने जिला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कोटा शहर में महिलाओं एवं युवतियों की सुरक्षा के लिये ‘मिशन आवाज-2020’ लांच किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि आवाज एक्शन अगेंस्ट वूमन रिलेटेड क्राइम तथा अवेयरनेस फॉर जस्टिस के तहत मिशन आवाज महिलाओं की आवाज बनेगा।


जेसीआई कोटा किंग अध्यक्ष जेसी विशाल जोशी ने बताया कि मिशन आवाज 2020 कार्यक्रम का आगाज उत्साह से किया गया। इसमें जेसीआई कोटा किंग्स की महिला सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम के तहत युवाओं में नारी सम्मान के महत्त्व को समझाना महिला सुरक्षा और सम्मान अपने अधिकारों एवं कानून के प्रति सजग लैंगिक समानता को दर्जा देना,महिला अपराधों में कमी लाना आदि विषयों पर खुलकर चर्चा हुई तथा मिशन आवाज 2020 का आगाज किया। इस मौके पर जेसी कोटा जेड वीपी जेसीआई कोटा नम्रता जोशी, जेसी अनिता जोशी, जेसी निशा जोशी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

(Visited 352 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!