न्यूजवेव @झालावाड
जन अभियोग निराकरण समिति के राज्य स्तरीय सदस्य राजेश गुप्ता करावन की अध्यक्षता में गुरुवार को झालवाड जिले के असनावर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान कुल 23 परिवाद आए जिसमे 16 परिवाद का मोखें पर ही निस्तारण किया गया तथा 7 परिवाद संबंधित विभाग को निस्तारण के लिए भेजे गये। वार्ड नंबर 10 आम रास्ता से आंगनबाड़ी केंद्र से बिजली ट्रांसफॉर्मर हटाने, पीएम सम्मान निधि समाज कल्याण विभाग सामुदायिक भवन के चारों ओर अवैध लगी हुई दुकानें हटाने हेतु पंचायत राज विभाग से जुडे़ आवेदन प्राप्त हुए। खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने क मामल सामने आये।
सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पुलिस थाना, विद्युत विभाग, ग्राम पंचायत आदि के प्रकरणों में परिवादों की सुननाई की गई। निस्तारण के लिए जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता करावन ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। एसडीएम दीपक मित्तल तहसीलदार धनराज मीणा, थानेदार राजकुमार त्योहारिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुनील मीणा, ग्राम विकास अधिकारी महावीर नामदेव, पंचायत सचिव दिलीप कुमार भील जन सुनवाई के दौरान मौजूद रहे। ग्राम पंचायत असनावर के मनीष पाटीदार बड़ोदिया ग्राम पंचायत अकतासा डूंगरगांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
जनसुनवाई से पहले असनावर कांग्रेस सेवादल, खाद बीज एसोसिएशन द्वारा राजेश करावन का माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया। पूर्व उपप्रधान भवानी सिंह गुर्जर, जनपद राधेश्याम भील, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड नईम पठान (लक्की), ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल अकलेरा कन्हैयालाल भील, बड़ोदिया सरपंच बालचन्द पाटीदार, अकतासा सरपंच रमेशचंद्र मेघवाल, ब्लॉक महासचिव सेवादल भंवरलाल धुलिया ब्लॉक महासचिव भेरूलाल बैरवा, असनावर नगर अध्यक्ष सेवादल मांगीलाल मेघवाल, असनावर नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ,छात्र नेता राकेश मीणा मयंक पाटीदार, हरिमोहन यादव, बापूलाल एरवाल मुश्ताक खान ,राजेश कुमार दलोदिया, कन्हैया पाटीदार, वार्ड पंच दिलीप नामदेव वार्ड पंच बलराम भील वार्ड पंच मोहनलाल भील अनीस मंसूरी सुरेश मीणा आदि ने जनसुनवाई को आम जनता के लिये बहुत उपयोगी बताया।
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2023/04/R1.jpg)
असनावर की जनसुनवाई में 16 परिवादों का मौके पर समाधान
(Visited 224 times, 1 visits today)