मिशन विकसित भारत-2047 थीम पर शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे विशेषज्ञ
न्यूजवेव@कोटा
कोटा विश्वविद्यालय (UoK) के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग तथा इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन कोटा ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में 8 एवं 9 मई को दो दिवसीय इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस हाईब्रिड मोड पर आयोजित की जायेगी।
कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर डॉ.मीनू माहेश्वरी ने बताया कि उद्धाटन सत्र के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं मानद अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल .विकास मंत्री प्रों मंजू बाधमार होंगी। सत्र की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. कैलाश सोढाणी करेंगे। उद्धाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तथा सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के डीन प्रो.संजय भायानी एवं प्रो.जी. सोरल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन (IAA) होंगे। लन्दन अमेरिकन युनिवर्सिटी कॉलेज जाम्बिया के वाइस-चान्सलर प्रो. कौप मोहम्मद तथा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्रो.एन.के. पाण्डे मुख्य वक्ता होंगे।

डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में आठ तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें बिजनेस अकाउंटिंग एंड फायनेन्स, बिजनेस एंड मैनेजमेंट, स्किल डेवलमेंट, एन्टरप्रन्योरशिप एंड आई टी, बिजनेस गवर्नेन्स, इकोनामिक्स एंड सोशल साइन्सेज के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। कॉन्फ्रेन्स की प्रमुख थीम ”इमरजिंग पैराडाइम्स इन कॉमर्स, मैनेजमेंट एण्ड सोशल साइंसेज फॉर सिनरजिस्टिक डवलपमेंट: रोडमेप टू मिशन विकसित भारत 2047” पर चर्चा कर उपयोगी सुझाव दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न सत्रों में पर्यावरण वित्तीय साक्षरता, कारपोरेट सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी, ग्रीन फायनेन्स, सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल, डिजिटल मार्केटिंग, डिजास्टर मैनेजमेन्ट ई कॉमर्स, इमोशनल इन्टेलीजेन्स, बिग डाटा एनालेसिस, एम.एस.एम.ई तथा स्टार्टअप एनवायरन्मेण्ट, इमरजिंग ट्रेण्ड इन स्किल डवलपमेण्ट, इलेक्ट्रॉनिक क्राइम एवं फ्रॉड प्रोक्टिसेज, कैशलेस इकोनामी, बिहेवरल इकोनोमिक्स तथा विभिन्न विषयों से सम्बन्धित शोध पत्र प्रस्तुत होंगे तथा विभिन्न सत्रों के मुख्य वक्ताओं द्वारा इन विषयों पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।
इण्डियन अकाउण्टिंग एसोसिएशन कोटा ब्रांच के चौयरमैन एवं कॉन्फ्रेस संरक्षक डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इसमें भारत के 20 से अधिक राज्यों तथा 7 देशों के 500 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहें हैं तथा 300 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए जायेंगे। विभिन्न तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता प्रो. अरिन्दम गुप्ता वाइस प्रेसीडेण्ट आई.आई.ए, प्रो. उदय पालीवाल, डायरेक्टर, इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स, निरमा युनिवर्सिटी अहमदाबाद, प्रो. उषा किरण, उस्मानिया युनिवर्सिटी हैदराबाद, सी.एम.ए बलविन्दर सिंह चंडीगढ़, पूर्व प्रेसीडेंट आई.सी.एम.ए, प्रो.के. इरेशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन एवं पूर्व डीन कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट बैगंलुरू युनिवर्सिटी, प्रो. उमेश होलानी, जीवाजी युनिवर्सिटी ग्वालियर एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आई.ए.ए एवं अर्थशास्त्री प्रो.गोपाल सिंह कोटा होंगे।
तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञ करेंगे पैनल चर्चा
तकनीकी सत्र में मुख्यवक्ता डॉ. धरेन पाण्डे, आई.आई.एम सम्बलपुर, डॉ. नवसिन मिस्त्री मुम्बई, विश्वविद्यालय प्रो. कनीज फातिमा ओमान, प्रो. अनिल कोठारी उदयपुर, प्रो. अंकित कटरोडिया दक्षिण अफ्रीका, प्रो. कृष्णअवतार गोयल जयनारायण व्यास युनिवर्सिटी जोधपुर, प्रो. मोहम्मद शाह आजम, बांग्लादेश प्रो. मित्रदेव कोटा युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, प्रो. पी.के.शर्मा वी.एम.ओयू. कोटा, एवं सीए योगेश चाण्डक कोटा होंगे।
इण्टरनेशनल कॉन्फ्रेन्स के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ओरो यूनिवर्सिटी सूरत के कुलपति प्रो.परिमल व्यास तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रतापसिंह चौहान, पूर्व कुलपति श्री गोविन्द गुरू युनिवर्सिटी गोधरा, प्रो. एस.एस. सारॅगदेवोत कुलपति, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर, प्रो.करूणेश सक्सेना, कुलपति संगम युनिवर्सिटी भीलवाड़ा होंगे। समापन सत्र के मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल कुमार होंगे तथा अध्यक्षता डॉ. अशोक कुमार गुप्ता चेयरमैन, आईएए कोटा ब्रांच करेंगे।