न्यूजवेव @बारां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये प्रदेश में जिला व तहसील स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत बारां में जिला स्तरीय सुनवाई कार्यक्रम 16 मार्च को प्रातः 11 बजे से मिनी सचिवालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता करेंगे। इसमें जन अभियोग निराकरण समिति के राज्य स्तरीय सदस्य राजेश गुप्ता करावन भी उपस्थित रहेंगे। इस सुनवाई के दौरान कोई भी परिवादी अपना परिवाद प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय सुनवाई में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर सरकारी विभागों में एल-1 से एल-4 स्तर तक लम्बित प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी। इस सुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपखंड अधिकारी ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी सेवा केंद्रों से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे।
News Wave Waves of News



