Monday, 13 January, 2025

कोटा पिंक रन में 2000 महिलाओं ने पूरी की हौसले की उड़ान

पिंक रन-2023: दैनिक भास्कर और कोटा फिटनेस एवं रनर्स फाउंडेशन के आव्हान पर 2 हजार से अधिक महिला व पुरूष रनर्स ने कोटा पिंक रन में 5, 10 एवं 21 किमी दौड़ते हुये ‘स्वच्छ कोटा-स्वस्थ कोटा’ का संदेश दिया
न्यूजवेव @कोटा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व रविवार 5 मार्च को शहर में 2 हजार से अधिक महिलाओं ने निर्धारित समय में 5 किमी, 10 किमी और हाफ मैराथन 21 किमी दौड़ने का कीर्तिमान रच दिया, पुरूष धावकों एवं बच्चों ने भी उनका साथ दिया। इस सामूहिक दौड़ में 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष तक की महिलाओं ने दौडकर हौसले की उड़ान पूरी की।
सुबह 5ः30 बजे सेवन वंडर्स पर एक-एक धावक जुड़ते गये, देखते ही देखते गुलाबी रंगों से सेहत का कारवां सज गया। चारों ओर मुस्काराते चेहरों पर जबर्दस्त उर्जा, उत्साह और उमंग दिखाई दी। दैनिक भास्कर एवं कोटा फिटनेस एवं रनर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित हाफ मैराथन-2023 में मुंबई, लखनऊ, गुरूग्राम, सूरत, अहमदाबाद, ऋषिकेश, दिल्ली, इंदौर, जयपुर सहित कई शहरों से मैराथन रनर्स ने पिंक रन में उत्साह से भाग लिया।


फाउंडेशन के निदेशक अमित चतुर्वेदी एवं अर्चना मूंदडा ने बताया कि पिंक रन तीन चरणों में शुरू हुई। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मेहता एवं एलन के संस्थापक निदेशक राजेश माहेश्वरी ने पहले 21 किमी हॉफ मैराथन, फिर 10 किमी और बाद में 5 किमी रनिंग को झंडी दिखाकर रवाना किया। पिंक रन सेवन वंडर्स से कोटडी, बड़ तिराहा, सत्येश्वर महोदव, लक्की बुर्ज, जयपुर गोल्डन, गीता भवन, ज्वाला तोप होते हुये वापस सेवन वंडर्स पर समाप्त हुई। प्रत्येक बिब नंबर का दौडने का समय रिकॉर्ड किया गया।
मुबई में फूल बेचने वाली दौडी हाफ मैराथन


पिंक रन में मुंबई की 55 वर्षीया शिल्पी मंडल ने 21 किमी हाफ मैराथन को मुस्कुराते हुये पूरा किया। वो फूल बेचकर अपना खर्च चलाती हैं। इससे पहले रविवार को उसने मंबई में टाटा अल्ट्रा मैराथन पूरी की। उसके साथ बहिन सीमा (43) ने 10 किमी और प्रतिभा नाडकर (45) ने 21 किमी दौड पूरी की। महिलाओं की रनिंग होने से वे कोटा आ गईं।
बुजुर्ग महिला बोलीं- अभी इतनी उम्र कहां है


राजीव गांधी नगर की लीला सेवक ने कहा, मैं 75 साल की हूं। पहले साडी रन में 3.5 किमी दौडने से उम्मीद जागी। आज 10 किमी दौडने से भी मुझे मेरी उम्र का पता ही नहीं चला, कोई थकान नहीं हुई। उनके साथ छोटी बेटी 51 वर्षीया वर्षा ने भी 10 किमी दौड पूरी की। अर्चना माथुर (73) ने चौथी बार 5 किमी दौड निर्धारित समय में पूरी की।

लेफ्टिनेंट कर्नल अमित सिंह की मां प्रकाश पंवार (72) ने पहली बार 5 किमी की दौड़ लगाई। वे दैनिक भास्कर में पिंक रन के बारे में पढ़कर भाग लेने आई।

जो परिवार के साथ दौडे़
बारां रोड से जैकब मैथ्यू (54) और रेम्पेल (50) ने 50 मिनट में 5 किमी दौड पूरी की, उनके साथ बेटे ज्वैल (16) और बेटी जानेद जैकब (20) भी दौडे़। उन्होंने पिंक रन के दो एडिशन में भाग लिया। स्टेशन से खूशबू जैन ने सवा साल की बेटी नायशा के साथ 10 किमी रनिंग की। पुलिस लाइन से विक्रम सिंह भटनागर (60) ने हाफ मैराथन पूरी की, जिसमें पत्नी मीरा भटनागर ने 5 किमी दौडते हुये साथ निभाया।

बच्चे बोले- हमसे सीखो दौडना

पिंक रन में पहली बार दौडने का जुनून सिर चढकर बोला। दादाबाडी निवासी अमनदीप सिंह आनंद (45) ने साढे 5 साल की बेटी नियाना कौर को बेबी स्ट्रालर में बिठाकर 21 किमी हाफ मैराथन 2.25 घंटे में पूरी की। मां सिमरन ने 5 किमी दौडते हुये उनका साथ निभाया। उनके भाई जसप्रीत सिंह (44) ने 21 किमी, पत्नी हरप्रीत, बेटी इशिका आनंद, एकम जोध सिंह व साढे 5 साल के जोरावर सिंह ने 5-5 किमी साथ दौडने का कीर्तिमान रचा। एचकेजी के जोरावर हंसते हुये बोले, कोई दौडना हमसे सीखे।

छावनी से एचकेजी के वेदा (6) ने दोस्त विराज (8) व रिदान बसंल (9) के साथ 5 किमी दौडकर लगाकर मैडल जीते। सीपी गुरूकुल से 39 बच्चों ने 5 किमी दौड लगाई। सिविल लाइंस की संस्कृति (9), लविशा (10) व माहिरा खान(10) ने एक साथ दौड पूरी की। अमित शर्मा व आरती शर्मा ने अपने बच्चों रिद्धिका (12) व ईवान (6) के साथ 5 किमी की दौड उत्साह से पूरी की। छोटे बच्चे पिंक रन से बहुत खुश दिखाई दिये।
तेज चलकर शुभ्रा ने पोलियो को हराया

कुन्हाडी की 43 वर्षीया शुभ्रा समदानी को देख सभी धावक हतप्रभ रह गये। उनको जन्म से पोलियो के कारण एक पैर से चलने में दिक्कत है। वे लंगडाते हुये 5 किमी दूरी तक सबसे साथ तेजी से चलते हुये पहुंची। रोज 2 किमी घूमने वाली शुभ्रा ने कहा, मैने पोलियो से कभी हार नहीं मानी। उनके परिवार के 12 सदस्यों ने पिंक रन में भाग लिया।
लखनऊ के दंपत्ती ने पूरी की हाफ मैराथन

दैनिक भास्कर द्वारा कोेटा में महिला रन आयोजित की जा रही है, यह पढकर लखनऊ के 63 वर्षीय पूर्व कर्नल बजरंग सिंह और उनकी पत्नी आशा सिंह (57) कोटा पहुंचे। उन्होंने 21 किमी की हाफ मैराथन निर्धारित समय में पूरी की। दोनों ने पिछले सप्ताह मुंबई टाटा अल्ट्रा मैराथन की है। वे रोज 12 से 15 किमी रनिंग करते हैं।

वायब्रेंट कोचिंग के निदेशक एमएस चौहान ने पत्नी मीना कंवर (42) के साथ 10 किमी दौड लगाई। वे देश के दूसरे और प्रदेश के प्रथम आइरनमैन हैं। वे लगातार 7 मैराथन दौडने की कीर्तिमान बना चुके हैं। बंसल स्कूल की टीचर्स श्रुति शर्मा, रितु जैन, स्मृति भाटिया, शिल्पी सोलमेन, कृतिका ललवानी ने 5 किमी रनिंग की।
डॉक्टर्स भी पीछे नहीं रहे

कॉर्डिनेटर घनश्याम मूंदडा ने बताया कि रविवार को ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश जिंदलव व अंशुल माथुर ने 67 मिनट में 10 किमी दौड पूरी कर मैडल जीते। डॉ.नीता जिंदल, ईएनटी विशेषज्ञ विक्रांत माथुर, डॉ. रितिका, डॉ.संजीव सक्सेना, डॉ हर्ष राजदीप सिंह सहित कई चिकित्सकों ने स्वस्थ बने रहने के लिये रनिंग को अनिवार्य बताया। स्टेशन से सर्जन डॉ. गीता रानी एवं डॉ. बी.पांडा ने पहली बार एक साथ 5 किमी की दौड लगाई। डॉक्टर्स ने इस आयोजन के लिये दैनिक भास्कर का आभार जताया।
21 को मिला ‘सिटी प्राइड’ सम्मान
निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में फिटनेस की जागकरूता पैदा करने वाले 21 एथेलीट्स अश्विन, अंशू सैनी, दीपा, शक्ति सिंह हाडा, नरेंद्र अवस्थी, एम.एस. चौहान, मीना चौहान, मृगेश गुप्ता, रविंद्र धारवाल, नरेंद्र गौतम, नारायण गौतम, नितिन सैनी, अनंत त्रिवेदी, राकेश अग्रवाल, डॉ. संजीव सक्सेना, हर्ष सिंह शेखावत, पारस जैन,स्वप्निल दाधीच, रामपाल कश्यप आदि को समारोह में दैनिक भास्कर के नेशनल रीजनल एडिटर ओम गौड़, स्थानीय संपादक सर्वेश शर्मा, आमीन पठान एवं शहर पुलिस अधीक्षक ने ‘सिटी प्राइड’ अवार्ड से सम्मानित किया। पिंक रन में 5,10 एवं 21 किमी रन में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोटा फिटनेस एवं रनर्स फाउंडेशन टीम
पिंक रन-2023 में टीम सदस्य अमित चतुर्वेदी, अर्चना मूंदडा, घनश्याम मूंदडा, डॉ विक्रांत माथुर, प्रियंका माथुर, रूचि साहू, रीतेश साहू, श्वेता साहू, उमेश गोयल, अंशुल कौशिक, गुंजन गांधी, राखी शर्मा, रिचा अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गरिमा गुप्ता आदि ने सारी व्यवस्थाओं को बखूबी संभालकर इसे एतिहासिक सफलता दिलाई। पिंक रन में दैनिक भास्कर, कोटा मीडिया पार्टनर रहा।
ये रहे स्पोंसर्स
पिंक रन-2023 में एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट, रोटरी क्लब, आनंदम ईएनटी हॉस्पिटल, कोटा हार्ट हॉस्पिटल, ईटोज रेस्टोरेंट, कलाकुंज, कैलोरी ब्रेड, माहेश्वरी होटल, मारवाडी चाय, भारत टिम्बर एंड प्लाईवुड, साहू होम्यो क्लिनिक सहित कई अन्य संस्थाओं ने भी सहयोग किया।
इन विजेताओं ने जीते ‘पिंक रन’ मेडल

5 किमी रनिंग विनर्स
8 से 18 वर्ष में अवनी बंजारा प्रथम, माहिरा खान द्वितीय व लॉविशा राठौर तृतीय विजेता रही। 18 से 35 वर्ष के वर्ग में जाहन्वी प्रथम, प्रिया गुर्जर द्वितीय व राधा कुमारी तृतीय विजेता रही। 35 से 50 आयु वर्ग में रेनू गुप्ता प्रथम, ममता द्वितीय व आकांक्षा तृतीय विजेता रही। 50 से अधिक उम्र में निशा जैन प्रथम, कांता द्वितीय व मंजू तृतीय विजेता रहीं।
10 किमी रनिंग विनर्स
12 से 35 वर्ष में शकुंतला देवी प्रथम, सौम्या शर्मा द्वितीय व गरिमा नागर तृतीय विजेता रही। 35 से 50 वर्ष आयु वर्ग में कविता बत्रा प्रथम, सीमा द्वितीय व गुरमीत तृतीय विजेता रही। 50 वर्ष से अधिक वर्ग में नीरजा प्रथम, डॉ. नीता जिंदल द्वितीय व रंजना शर्मा तृतीय विजेता रही।
21 किमी हाफ मैराथन विनर्स
16 से 35 वर्ष में दीपा यादव प्रथम, याश्मिन साहू द्वितीय व कविता शर्मा तृतीय विजेता रही। 35 से 50 वर्ष आयु वर्ग में बरखा प्रथम, प्रतिभा द्वितीय व अंशू तृतीय विजेता रही। 50 वर्ष से अधिक वर्ग में आशा सिंह प्रथम, मीना शर्मा द्वितीय व आभा यादव तृतीय विजेता रही। धावकों ने 2 से ढाई घंटे में 21 किमी की हाफ मैराथन पूरी की।

(Visited 276 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!