Wednesday, 16 July, 2025

रामगंजमण्डी में चार बेटियों ने दिवंगत पिता को दिया कंधा

मार्मिक पहल- जब बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज
न्यूजवेव@ रामगंजमण्डी
मेड़तवाल वैश्य समाज मे मानवता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब चार बेटियों ने अपने बुजुर्ग पिता का निधन हो जाने पर उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया।
95 वर्षीय मांगीलाल घाटिया हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपने बेटी-दामाद मंजू-सुरेश गांधी के यहां रहते थे। बेटी मंजू उनकी सेवा करती थी। शुक्रवार रात अचानक उनका निधन हो गया, उनका कोई पुत्र नही होने से चारों बेटियों कांताबाई, सोहन बाई, मंजू एवं संजू ने शनिवार सुबह अपने पिता का अंतिम संस्कार स्वयं ही करने का निर्णय लिया। चारो ने दिवंगत पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

बड़ी संख्या में मुक्तिधाम पहुंचे समाजबंधुओं की आंखे नम हो उठी। सभी रिश्तेदारों ने चारों बेटियों के इस हौसले की प्रशंसा की। मन्दिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया, मेड़तवाल समाज रामगंजमण्डी के अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता सहित केंद्रीय पदाधिकारियों व समाजबंधुओं ने दिवंगत मांगीलाल घाटिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की।

(Visited 812 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा कोचिंग पर उपराष्ट्रपति का बयान गैर जिम्मेदाराना- धारीवाल

भाजपा कोचिंग के खिलाफ, जबकि कोटा ने देश को दिए लाखों डॉक्टर्स व इंजीनियर न्यूजवेव …

error: Content is protected !!