वैक्सीन के एक डोज की कीमत 995 रुपये होगी, निजी क्षेत्र को पहले
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
भारतीय बाजारों में अगले हफ्ते से उपलब्ध होने वाली रूस की ‘स्पूतनिक-वी‘ कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी गई है। भारत में स्पुतनिक वैक्सीन की कीमत 948 रुपये होगी। वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा, जिसके बाद एक डोज की कीमत 995 रुपये हो जाएगी। इस बारे में शुक्रवार को डॉ. रेड्डीज लैब ने कीमतों का खुलासा किया। साथ ही बताया कि स्थानीय उत्पादन में बढ़ोतरी होने के बाद स्पूतनिक की कीमत कम हो सकती है।
पिछले माह DCGI ने स्पुतनिक-वी के उपयोग को मंजूरी दी थी। उसके बाद देश में 14 मई को पहली बार विदेशी वैक्सीन लगी है। हैदराबाद में स्पुतनिक की पहली डोज डॉ रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को दी गई।
निजी क्षेत्र को पहले मिलेगी
कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमेन डॉ.एन.के.अरोड़ा ने कहा कि रूस से आयातित स्पूतनिक-वी वैक्सीन सबसे पहले देश के निजी क्षेत्र को दिया जायेगा। क्योंकि इसे एक निश्चित तापमान पर रखना अनिवार्य है।