Wednesday, 6 November, 2024

इन्द्रविहार पुलिस चौकी के सामने 50 मीटर दूरी से कार चोरी

न्यूजवेव@कोटा

जवाहर नगर थाना क्षेत्र में इन्द्रविहार पुलिस चौकी के सामने 50 मीटर दूर स्थित एक व्यवसायी के आवास ए-5, इन्द्रविहार के बाहर खडी एक क्रेटा कार RJ20-CF 9026 गत रविवार 21 जुलाई को रात 2 बजे अज्ञात बदमाशो ने चोरी कर ली।
भामाशाह मंडी में व्यवसायी कार मालिक बृजमोहन गुप्ता ने जवाहर नगर थाने में 22 जुलाई को दोपहर में FIR दर्ज करवाकर सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए, जिसमे दिखाई दे रहा है कि अज्ञात लोग काले रंग की आई-20 कार में सवार होकर उनके मकान के पास आकर रूकेे। उनमें से दो कार में बैठे रहे और एक नीचे उतरकर डिजिटल सेंटर लॉक खोलकर उनकी कार को चुराकर काली कार के पीछे ले गया। उसने मुंह पर स्कार्फ बांधा हुआ था।
याद दिला दें कि इंद्र विहार मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आवास भी है। जहां सारे मकानों के बाहर कारें पार्क की जाती हैं। कार चोरी की इस घटना से समूचे इन्द्रविहार एवं राजीव नगर में दशहत फैल गई है। क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि 90 प्रतिशत कारे घर के बाहर ही खड़ी करते हैं। इस घटना से हर घर में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। इंद्र विहार विकास समिति ने शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन से मांग की कि कोचिंग संस्थानों से नजदीक इस आवासीय क्षेत्र में पहले चेन स्नेचिंग व मोबाइल चोरी हो रहे थे। अब घरों से कार चोरी होने से नागरिको एवं महिलाओं में भय व्याप्त है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेकी कर कार चोरी करने वाले गिरोह को शीघ्र पकड़ा जाये। अन्यथा नए कोटा के कोचिंग क्षेत्र में कार चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

(Visited 104 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में अनूठी ‘सेकंड इनिंग रन‘ 13 अक्टूबर को

शहर में जोड़ प्रत्यारोपण करवा चुके लोग वॉक करते हुये देंगे जागरूकता संदेश  न्यूजवेव @कोटा …

error: Content is protected !!