Wednesday, 7 May, 2025

मोशन द्वारा MTSE-2024 परीक्षा से 150 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिप लेकर पढ़ रहे मोशनाइट्स ने किया पोस्टर विमोचन, कक्षा-5 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
न्यूजवेव @कोटा
देश के प्रमुख कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन ने इस वर्ष नीट एवं जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिये मोशन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (MTSE-2024) द्वारा 150 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। एमटीएसई के जरिए स्कॉलरशिप लेकर पढ़ रहे मोशनाइट्स ने पोस्टर का विमोचन किया।
मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि यह देश का सबसे बडा टेलेंट सर्च एग्जाम है। जिसमें कक्षा-5 से 10 तक के सभी तथा 11वीं और 12वीं के साइंस संकाय के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है और परीक्षा से दो दिन पहले तक कराया जा सकेगा। परीक्षा में प्रश्न स्टूडेंट की पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

सीईओ नितिन विजय ने बताया कि MTSE-2024 के आधार पर विद्यार्थियों को 150 करोड़ रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप के अलावा दो करोड़ रुपए से अधिक के केश प्राइज और 500 विद्यार्थियों को फ्री ऑफलाइन कोचिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा सिटी टॉपर्स को टेबलेट और भाग लेने वाले सभी स्टडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
इस एग्जाम का सिलेबस और सैंपल पेपर मोशन एजुकेशन की वेबसाइट  https://motion.ac.in/mtse पर देखे जा सकते हैं। परीक्षा 28 और 29 सितंबर तथा 6, 13, 20 और 27 अक्टूबर को सुबह 10.00 से रात 9.00 बजे तक ऑनलाइन और ऑफ लाइन होगी। परिणाम नवंबर में घोषित किया जाएगा। यदि स्टूडेंट टेस्ट में 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करता है, तो वह दूसरे दौर के लिए पात्र होगा, जिसमें अंतिम स्कॉलरशिप व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से तय की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए 1800-212-1799 पर कॉल करें या techsupport@motion.ac.in पर ईमेल भी किया जा सकता है।

(Visited 388 times, 1 visits today)

Check Also

पहलगाम हमले पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए पांच कडे़ कदम

अब खुलेंगी पाक पीएम शाहबाज शरीफ की आंखें न्यूजवेव @ नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी …

error: Content is protected !!