Saturday, 21 September, 2024

गर्ल्स में दिखा आईआईटी में सलेक्शन का उत्साह

अवसर : पहली बार आईआईटी में बीटेक की 779 सीेटें गर्ल्स के लिए आरक्षित

न्यूक्लियस एजुकेशन में उल्लासित गर्ल्स स्टूडेंट्स

न्यू्जवेेेव@ कोटा

जेईई-एडवांस्ड की आंसर की मंगलवार को जारी कर दी गई। “आंसर की” से अच्छा स्कोर पाकर गर्ल्स में खुशी की लहर दौड गई। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड में क्वालिफाई होने वाली गर्ल्स को इस वर्ष आईआईटी में 14 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। रिजल्ट 10 जून को घोषित होगा।

एमएचआरडी ने आईआईटी काउंसिल को गर्ल्स की अलग मेरिट सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर आईआईटी की सर्वोच्च बॉडी में विचार किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष कुल 779 सीटें गर्ल्स के लिए आरक्षित रहेंगी। येे सीटें आईआईटी में सुपर न्यूमरेरी आधार पर बढाई गई हैं। जिसमें 113 सीटें आईआईटी खडगपुर में व 95 सीटें आईएसएम, धनबाद में होंगी। आईआईटी कानपुर में 79, आईआईटी, बीएचयू में 76, आईआईटी रूडकी में 68, आईआईटी, दिल्ली में 59, आईआईटी बॉम्ब में 58 व आईआईटी, गुवाहाटी में 57 सीटं गर्ल्स के लिए होंगी।

वायब्रेंट एडकेडमी में जेईई-एडवांस्ड की छात्राएं

काउंसिल के अनुसार, यदि कॉमन मेरिट सूची में 9 प्रतिशत गर्ल्स चयनित हो रही हैं, तो शेष 5 प्रतिशत गर्ल्स के लिए सीटें और बढाई जाएंगी। एमएचआरडी की योजना है कि प्रतिवर्ष अतिरिक्त सीटें बढ़ाकर 2026 तक गर्ल्स का अनुपात 20 प्रतिशत किया जाएगा।

जेईई-एडवांस्ड,2018 एक नजर में
23 आईआईटी
11,767 सीटें
2.31लाख जेईई-मेन से क्वालिफाई
1,64,82 का जेईई-एडवांस्ड में हुआ पंजीयन
1,57,496 ने दिया पेपर-1
7,326 रहे अनुपस्थित
1,55,091 ने दिया पेपर-2
9,731 रहे अनुपस्थित

आईआईटी में अनुपात
वर्ष       छात्र     छात्राएं (प्रतिशत)
2011- 90.03   9,97
2012 – 90.22  9.78
2013 – 90.66  9.34
2014- 91.21   8.79
2015- 90.98   9.02
2016- 90.70   9.30
2017- 86.00   14.0 क्वालिफाई

जेईई-एडवांस्ड,2018
            क्वालिफाई      रजिस्टर्ड
कुुल:       2,31,024    1,64,822
ब्वायज:  1,80,331     1,27,793
गर्ल्स:        50,693       32,923

(Visited 345 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा-बून्दी से जल्द शुरू होगी हवाईसेवा

कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट : राज्य सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच MoU से खत्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!