रिजल्ट: इस वर्ष 15.97 पंजीकृत में से 13.66 लाख ने दी परीक्षा जिसमें से कुल 7,71,500 (56-44%) विद्यार्थी चयनित हुये हैं।
प्राप्तांक एक समान होने पर उम्र से बदल गई टॉपर्स की ऑल इंडिया रैंक, शोएब आफताब रैंक-1 तथा आकांक्षा सिंह रैंक-2 पर सफल रहे।
अरविंद
न्यूजवेव @ कोटा
नीट-यूजी,2020 में राउरकेला, उडीसा के छात्र शोएब आफताब एवं छात्रा आकांक्षा सिंह ने 720 में से एक समान 720 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया। दोनो का परसेंटाइल स्कोर भी एक समान 99.99998537 रहा। उम्र के आधार पर शोएब को एआईआर-1 तथा गोरखपुर की छात्रा आकांक्षा सिंह को एआईआर-2 पर टॉपर घोषित किया गया। शोएब एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट कोटा का क्लासरूम छात्र है, जबकि आकांक्षा सिंह आकाश इंस्टीट्यूट, दिल्ली की क्लासरूम छात्रा है। रिजल्ट घोषित होते ही शिक्षा नगरी कोटा में खुशियों की गूंज सुनाई दी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 13 सितंबर व 14 अक्टूबर को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा की ऑल इंडिया मेरिट सूची में विद्यार्थियों को परसेंटाइल के अनुसार रैंक दी गई है। इस वर्ष 15.97 लाख पंजीकृत में से 13.66 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से सभी वर्गों से कुल 7,71,500 (56.44%) परीक्षार्थी चयनित हुये हैं। जबकि गत वर्ष 7,97,042 विद्यार्थी चयनित हुये थे। इस वर्ष कटऑफ बढ़ जाने से 25,542 कम विद्यार्थी चयनित हुये हैं। NTA ने कुल सीटों की तुलना में पांच गुना परीक्षार्थियों को काउसंलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया है।
लाखों विद्यार्थी शुक्रवार रात को वेबसाइट ntaneet.ac.in पर रिजल्ट में परसेंटाइल मार्क्स व ऑल इंडिया रैंक के लिए क्लिक करते रहे। जिससे कुछ देर सर्वर धीमा रहा। कोटा के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का क्रम जारी रहा।
नीट की ऑल इंडिया मेरिट सूची से देश के सभी मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिये अब काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उसके पश्चात विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की शेष 85 प्रतिशत सीटें स्टेट कोटा रैंक से भरी जाएंगी। नीट परीक्षा में 720 अंकों के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से कुल 180 प्रश्न पूछे गये थे। यह ऑफलाइन परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित की गई थी।
529 मेडिकल कॉलेजों में 1.56 लाख सीटें
MCI के अनुसार, इस वर्ष देश के 529 सरकारी, गैर सरकारी एवं संस्थागत मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 75,000 से अधिक तथा BDS की 26,949, आयूष की 52,720, 15 एम्स की 1205, 2जिपमेर की 200 MBBS सीटों व BVS की 525 सीटों सहित कुल 1,56,599 सीटों पर ऑल इंडिया रैंक व स्टेट रैंक की वरीयता के अनुसार एडमिशन दिये जाएंगे।
इस वर्ष कटऑफ बढी
नीट-2020 में सामान्य वर्ग की कटऑफ गत वर्ष 134 अंक थी जो इस वर्ष 147 अंक रही। ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग की कटऑफ गत वर्ष 107 थी जो इस वर्ष 113 अंक.रही।
राजस्थान के 65,758 चयनित
इस वर्ष देश के 3842 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13,66,946 परीक्षार्थियों नेे नीट-यूजी पेपर ऑफलाइन मोड में दिया। इस वर्ष 15,97,433 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया था। इनमें से 290 कोरोना प्रभावित छात्रों ने 14 अक्टूबर को परीक्षा दी। राजस्थान के कुल 95752 ने नीट-यूजी परीक्षा दी। जिसमें से 65758 (68.68%) चयनित हुये हैं।
केटेगरी के अनुसार क्वालिफाई
सामान्य वर्ग – 6,82,406
ओबीसी – 61,265
एससी – 19,572
एसटी – 7,837
दिव्यांग सभी वर्ग- 420
कुल क्वालिफाई- 7,71,500 (56.44%)
यह रहा कटऑफ स्कोर
GEN – 720-147
OBC,SC,ST – 146-113
PH Gen – 146-129
PH Reserve – 128-113