– आईएमए राजस्थान ने प्रमुख राजनीतिक दलों से की मांग
न्यूजवेव@ जयपुर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) राजस्थान ने सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 डॉक्टरों को अपनी पार्टी का टिकट अवश्य दें। इस संबंध में लिए आईएमए ने सभी पार्टी के चुनाव समिति अध्यक्षों को पत्र लिखकर आग्रह किया है। आई एम ए राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ एवं सचिव डॉ.पी.सी.गर्ग ने बताया कि प्रदेश में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य सहायक स्टाफ सहित चिकित्सा समुदाय की संख्या 5 लाख से अधिक है। जिनका प्रदेश के लाखों परिवारों से जुड़ाव बना रहता है। प्रदेश के 60,000 मेडिकल प्रैक्टिशनर डॉक्टर जनता से सीधे जुड़े हुए हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में वर्षों से बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश में चिकित्सा समुदाय की प्रतिष्ठा, सेवाकार्यो, आम जनता के साथ गहरा जुड़ाव, स्थानीय मुद्दों से जुड़कर अपने ज्ञान और शिक्षा से अपने क्षेत्र में जीतने वाले उम्मीदवार साबित होंगे। प्रदेश के हर क्षेत्र में समग्र विकास के लिए प्रत्येक दल द्वारा उच्च शिक्षित वर्ग को राजनीति में आगे लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। जो भी राजनीतिक दल ऐसा प्रयास करेंगे, युवा शक्ति, महिला वर्ग एवं आम जनता का समर्थन निश्चय ही उनके साथ रहेगा।