Monday, 5 January, 2026

स्मार्ट सिटी के नालों का होगा सौंदर्यीकरण

न्यूजवेव@कोटा
शहर के प्रमुख मार्गों पर नालों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि स्मार्ट सिटी में फैल रही गंदगी व दुर्गंध से स्थायी छुटकारा मिल सके। जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्य निर्धारित समय में ही पूरे किये जाये। उन्होंने डायवर्जन चैनल से लेकर शहर के प्रमुख नालों का सौंदर्यकरण करने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान, लैंड डवलपमेंट प्लान को समय पर तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही, पीएमसी शहर के नालों का सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
ऑक्सीजोन पार्क विकसित करें

जिला कलक्टर ने पर्यटन विकास के लिये डेजर्ट पार्क में प्रस्तावित मसाला चौक, ऑक्सीजोन पार्क, किशोर सागर में टूरिज्म डेवलपमेंट के लिये दिशानिर्देश दिये। उन्होंने कचरा निस्तारण का विस्तृत प्लान बनाने, फायर स्टेशन के लिये जरूरी उपकरण खरीदने, आरयूआईडीपी एवं पेयजल योजना की जानकारी ली। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों व बस स्टेंड पर सेनेट्री नेपकिन मशीन लगाने, स्मार्ट क्लासेज व लाइब्रेरी आदि की जानकारी ली। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर की यातायात व्यवस्था का विशेष प्लान तैयार कर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किये जाएं। समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त जुगलकिशोर मीणा, यूआईटी सचिव आनन्दीलाल वैष्णव, चीफ इंजीनियर एसके गर्ग, वित्त सलाहकार विधि शर्मा, एसई एनके शर्मा, केएम शर्मा, एक्सईएन जलदाय अनिल कछावा सहित पीएमसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Visited 134 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से उड़ानें 2027 में शुरू होंगी

लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने कहा, नववर्ष में नये संकल्प के साथ …

error: Content is protected !!