Monday, 13 January, 2025

NEET-UG में राजस्थान की सीट मैट्रिक्स जारी, च्वाइस फिलिंग शुरू

न्यूजवेव@कोटा

राजस्थान नीट यूजी (NEET-UG) मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर द्वारा राजस्थान मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई।  एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स कैटेगिरी के अनुसार जारी की गई है। राजस्थान में एमबीबीएस (MBBS) की सरकारी व निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 4709 तथा डेंटल कॉलेज की 1292 BDS सीटों की घोषणा की गई है। एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 3219 सीटें, जिसमें फ्री सीट 2058, पेमेंट सीट 780 एवं एनआरआई कोटे की 381 सीटें शामिल हैं। वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 1490 सीटें हैं, जिनमें कॉमन सीट 1261 , मैनेजमेंट कोटा सीट 229 सीटें शामिल हैं। इसी प्रकार सरकारी डेंटल कॉलेज की 42 सीटें शामिल हैं। वहीं प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 1085 कॉमन सीट तथा 165 मैनेजमेंट सीट शामिल हैं।
मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही च्वाइस फिलिंग शुरू होगी। वेबसाइट पर जारी निर्देशों के अनुसार सामान्य तथा सामान्य इडब्ल्यू एस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए सरकारी एमबीबीएस व बीडीएस की काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हजार रूपए तथा प्राइवेट मेडिकल में काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट 2 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही एसटी, एससी, ओबीसी, एमबीसी की सरकारी एमबीबीएस व बीडीएस की काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस 5 हजार रूपए तथा प्राइवेट मेडिकल के लिए 2 लाख रुपए रखी गई है। प्राइवेट डेंटल कॉलेजों बीडीएस कोर्स हेतु काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस 10 हजार रुपए रुपए रखी गई है। विद्यार्थी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद ही अपनी इच्छित च्वाइस भर सकेंगे।

प्रथम राउंड के अलॉटमेंट 4 अगस्त को

पारिजात मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी अपनी इच्छित च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस का अवलोकन भी जरूर करें। विद्यार्थियों द्वारा सब्मिटेड च्वाइस 31 जुलाई शाम 5 बजे च्वाइस ऑटोलॉक हो जाएगी। प्रथम राउंड के अलॉटमेंट की सूचना 4 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके बाद 5 से 8 अगस्त के मध्य ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे। अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों जिन्हे सरकारी मेडिकल कॉलेज अलॉटमेंट हुआ है उन्हें 5 से 8 अगस्त के मध्य एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी। अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों जिन्हे सरकारी डेंटल, प्राइवेट मेडिकल, एवं प्राइवेट डेंटल कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है उन्हें 5 से 8 अगस्त के मध्य RUHS डेंटल कॉलेज जयपुर में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी। यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी तथा डिमाण्ड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप भी साथ लाना होगा।

(Visited 110 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!