Tuesday, 23 December, 2025

देश की 9 टॉप IIT में कम्प्यूटर सांइस ब्रांच स्टूडेंट्स की पहली पसंद

जोसा काउंसलिंग से आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम राउंड समाप्त
न्यूजवेव @कोटा 

देश के आईआईटी (IIT) एनआईटी (NIT) एवं त्रिपल आईटी (IIIT) संस्थानों में प्रवेश के लिये जोसा (JoSSA) काउंसलिंग प्रक्रिया का पांचवा राउंड पूरा हो गया है। चयनित विद्यार्थी अब आवंटित संस्थानों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। इस वर्ष भी विद्यार्थियों मे कम्प्यूटर साइंस ब्रांच पहली पसंद रही।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के काउसंलर अमित आहूजा ने बताया कि 23 आईआईटी संस्थानों की कुल 17,760 सीटों के लिए जोसा की संयुक्त काउंसलिंग के पांच राउण्ड समाप्त हो चुकी है। इस वर्ष टॉप 9 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की क्लोजिंग एआईआर-1071 रही। आईआईटी बॉम्बे की सभी सीटें टॉप-68 रैंक तक प्रवेश द्वारा भर दी गई हैं। आईआईटी दिल्ली में इस ब्रांच में टॉप 116 रैंक तक प्रवेश मिला। आईआईटी मद्रास में टॉप-159, आईआईटी कानपुर में 252,आईआईटी खडगपुर में 415 तथा आईआईटी रूडकी में 481,आईआईटी गुवाहाटी में 623,आईआईटी हैदराबाद में 656 एवं आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1071 रैंक तक सीट मिली है। सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश स्थिति देखें तो ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल तक 6516 रैंक पर अंतिम प्रवेश मिल सका।
कम्प्यूटर साइंस की बढती डिमांड
विशेषज्ञों के अनुसार, कॉर्पोरेट सेक्टर में कुछ वर्षों से ग्लोबल आईटी कंपनियां उंचे सैलेरी पैकेज पर जॉब ऑफर दे रही है। उसे देखते हुये रेंकर्स स्टूडेंट्स कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को प्रहली प्राथमिकता दे रहे हैं। इस ब्रांच में स्टूडेंट्स मास्टर्स डिग्री के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी को चुन रहे हैं। स्टूडेंट्स कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के साथ डेटा साइंस, एआई, मशीन लर्निंग, वेब डवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डाटाबेस एनालिस्ट, बिजनस एनालिस्ट, सिस्टम डिजाइनर एवं नेटवर्किंग इंजीनियर आदि क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना रहे हैं।
NIT, IIIT फीस 24 से 26 जुलाई तक
सीट आवंटित होने के बाद विद्यर्थियों को एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में 24 से 26 जुलाई तक आंशिक प्रवेश फीस जमा करना है। अन्यथा उनकी आवंटित एनआईटी की सीट निरस्त कर दी जाएगी। यह आंशिक प्रवेश फीस सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 45 हजार रुपए एवं एससी-एसटी के लिए 20 हजार रुपए है।

(Visited 144 times, 1 visits today)

Check Also

Fake AI Video Shows FM Nirmala Sitharaman Promoting Investment Scheme Promising ₹5,000 Per Hour

Press Information Bureau’s (PIB) fact-checking unit has termed the video fake and said that it …

error: Content is protected !!