न्यूजवेव@ कोटा
एस.आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल कोटा में ‘अलंकरण समारोह 2024-25’ आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं को उनके दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत के साथ हुई। स्कूल निदेशक अंकित राठी ने बताया कि स्कूल के के छात्रों को चार हाउस अरावली, हिमालय, नीलगिरी और शिवालिक सदन में विभक्त किया गया। विभिन्न सदनों के कप्तान व उप कप्तान, खेल कप्तान, उप खेल कप्तान, अनुुशासन कप्तान व क्रियाकलाप कप्तानों की नियुक्ति की गई।
अरावली सदन से प्रतीक बंसल, हिमालय से अरुणा, नीलगिरी से याशिका व शिवालिक से सफिया खान को कप्तान और विद्यालय के हेड ब्वॉय तेेजस शर्मा, हेड गर्ल वैदेही अग्रवाल, खेल कप्तान दीप्ति सोलंकी, स्पोर्टस मेंटर हिमांशी राजावतख् अनुशासन सचिव वर्षा भक्तानी, संास्कृतिक सचिव रिया शर्मा और साहित्यिक सचिव सान्वी कसेरा को बनाया गया।
समारोह में स्कूल प्रिसिपल ने कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करें और परिवार में बड़ों एवं स्कूल में शिक्षकों का आदर करें। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। इसके बाद नवनिर्वाचित पद्वी धारक छात्र-छात्राओं को सैशे पहना कर और बैज लगा कर कर्तव्य निर्वहन की जिम्मेदारी दी गई। विद्यार्थियों नेे कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ ली। इस अवसर पर हेड ब्वॉय व हेड गर्ल ने कहा कि हम निष्ठा व लगन से अपने-अपने सपने को साकार करेंगे। सत्र 2023-24 में कार्यरत सदन के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके विशिष्ट कार्यो को सराहा गया। याद दिला दे कि कोटा में स्कूल विद्यार्थियों के लिये अलंकरण समारोह आयोजित करने वाला एसआर पब्लिक स्कूल पहला सीबीएसई स्कूल है।