Wednesday, 23 July, 2025

‘क्षत्र चूड़ामणि’ नाटक का मंचन 31 मार्च को

न्यूजवेव @ कोटा
महावीर जन्म कल्याणक के पावन प्रसंग पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीमंधर जिनालय इंद्रविहार में सम्यक महिला मंडल द्वारा 31 मार्च ,सोमवार को दोपहर 1ः30 बजे से भव्य नाटिका ‘क्षत्र चूड़ामणि’ का मंचन किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष श्रीमति आभा जैन ने बताया कि यह शैक्षणिक प्रेरक नाटिका श्री जीवनधर स्वामी के जीवन पर आधारित है जो उनके जीवन में कर्मोंदय की विचित्र लीला का चित्रण है। मंडल की सचिव श्रीमति मधु पाटनी ने बताया कि मंडल प्रतिवर्ष सभी तीर्थकरों के जन्म कल्याणकों पर प्रभावना के कार्यक्रम आयोजित करता है। इस श्रृंखला में इसका प्रभावी मंचन मंडल कीे सदस्य महिलाओं द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष आभा जैन ने सभी नारी शक्ति से अधिक से अधिक में भाग लेने की अपील की है।

(Visited 39 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 385 करोड़ का दूसरा टेंडर जारी

 दूसरे चरण में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे दोनों …

error: Content is protected !!