न्यूजवेव @ कोटा
मौसम में आये बदलाव के कारण शहर में डेंगू मरीजों की संख्या थम नही रही है। शनिवार को सांस रोग विशेषज्ञ डॉ.केवल कृष्ण डंग को भी डेंगू संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया। टीम रक्तदाता के संयोजक हरजिन्दर सिंह ने बताया डेंगू बुखार से पीडित डॉ. डंग की प्लेटलेट्स दस हजार से भी कम रह गई थी। सुचना मिलते ही टीम रक्तदाता के सदस्य अंकुर नागर एवं अनुज गौतम तुरंत ब्लड बैंक पहुचे। रक्तवीर अनुज गौतम ने एसडीपी करने की इच्छा जताई और पहली बार ओ-पॉजिटिव ग्रुप की एस डी पी डोनेट की। अन्य भर्ती डेंगू मरीजों के लिये टीम रक्तदाता के हरजिंदर सिंह एवं विजय स्वामी ने भी ओ पॉजिटिव एस.डी.पी. डोनेट की।
उन्होने बताया कि सामान्यतः सर्दी की शुरूआत में ही डेंगू का मच्छर स्वतः खत्म हो जाता है। लेकिन इस वर्ष कोटा शहर में गडडो में पानी के भराव एवं गंदगी के कारण डेंगू का लार्वा निरंतर फलफूल रहा है। नवंबर माह में दीपावली त्यौहार एवं उसके बाद विधानसभा चुनाव आ जाने से रक्तदान शिविर कम लगे जिससे सरकारी ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की कमी आ गई है। जिससे थैलिसिमिक बच्चों को 15 दिन में रक्त लेने में परेशानी का सामना करना पडा। शहर में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले युवाओं के संगठन सूचना मिलते ही जरूरतमंद रोगी को रक्त पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
श्वसन