Thursday, 12 December, 2024

श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, चांदखेड़ी में मनाया भव्य आदिनाथ जन्म जयंति महोत्सव

दिव्य शांतिधारा व भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ समापन
न्यूजवेव @ कोटा
भगवान आदिनाथ के जन्म जयंती महोत्सव पर शुक्रवार को श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, चांदखेड़ी में सुबह से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। अतिशय क्षेत्र में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार व यूपी से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी सपिरवार पहुंचे। शुरूआत में बा.ब्र. विनौद भैया द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दिव्य शांतिधारा क्रियाऐं प्रारम्भ की गई। विनोद भैया ने वाणी से अभिषेक करवाकर शांतिधारा करवाई। प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य राजेन्द्र कुमार हुकम जैन काका हरसौरा परिवार एवं नरेश-निशा जैन वेद परिवार को मिला। बाहर से आने वाले सभी शिविराथी व दर्शनार्थियों ने आदिनाथ जयंति पर शांतिधारा, अभिषेक व पूजा अर्चना की।
संत सुधासागर अतिथिगृह का भूमि पूजन


बा.ब्र. विनौद भैया के निर्देशन में संत सुधासागर अतिथि गृह का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। जिसे राजेन्द्र कुमार हुकम जैन काका हरसौरा परिवार व नरेश-निशा जैन वेद परिवार ने किया। इस अतिथि गृह को गोलाकोट जैसा सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। अध्यक्ष हुकम जैन काका ने बताया कि प्रातः 9 बजे भव्य शोभायात्रा में पारस जैन, भानपुरा विधायक देवीलाल धाकड़, खानपुर सरपंच ललित राठौर सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुये। शोभायात्रा में हाथी, 5 घोड़े, बैंड, दिगम्बर जैन समाज गुना का दिव्य घोष बैण्ड, सारोला बैण्ड एवं प्रतापगढ़ बैण्ड शामिल थे। शोभायात्रा में भगवान आदिनाथ का फोटो, झंडियां, विद्यासागर महाराज का चित्र लेकर सैकड़ों श्रद्धालु जयकारे के साथ चल रहे थे।

महामंत्री नरेश जेन वेद ने बताया कि सभी जैन परिवारों ने रथ में विराजमान भगवान आदिनाथ की आरती की। दिगम्बर जैन समाज खानपुर ने दर्शनार्थियों को ठंडे पेय से स्वागत किया।
एडवोकेट गोपाल जैन ने बताया कि शोभायात्रा में कोटा, गुना, झालरापाटन, पिड़ावा से बसों व निजी वाहनों से नागरिक पहुंचे। गुना से एस.के. जैन, राकेश सारथी सहित बडी संख्या में जैन परिवार शामिल हुये। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा के बाद श्रीजी का अभिषेक हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश पारस जैन सहित बाहर से आये अतिथियों और कार्यक्रम संयोजक भगवान स्वरूप, कैलाशचंद्र भाल, ओम जैन, खानपुर के महिला मण्डल, युवा मण्डल और सकल समाज खानपुर का स्वागत किया गया। अंत में महावीर प्रसाद ने आभार जताया।

(Visited 654 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!