मेघा जैन
न्यूजवेव @ सुनेल
रक्तदाता समूह की ओर से रविवार को आदर्श राजकीय इब्राहीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 61 महिलाओं व पुरूषों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी जयकुमार जैन ने दीप प्रज्जवलित कर गर्मी में जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
उन्होने कहा कि आज की व्यस्त दिनचर्या में किसी अनजान की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म है। हम हर तरह का दान करते है, लेकिन रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसमें जाति-धर्म, वर्ग आदि का भेदभाव हम भूलकर केवल गरीब, असहाय जरूरतमंद, गंभीर बीमारी से पीडि़त रोगी को तत्काल रक्त उपलब्ध करवाकर हम उसकी जान बचा सकते है।
जैन ने कहा कि रक्त किसी कारखाने में नही बनता है इसकी पूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान से ही होती है। गर्मियों में जिले के सभी हॉस्पिटल में रक्त की कमी हो जाने से रोगियों को भटकना पडता है। ऐसे समय हर वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
इस मौके पर कस्बे के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित युवाओं, महिलाओं ने पंहुचकर रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाता समूह में सक्रिय योगदान करने वाले विजय सिंघल, बहादुर, अनिल शर्मा (चिंटू), दिनेश मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, सुरेश वर्मा, तूफान सिंह, प्रशान्त सोनी, हितेश सेन, पवन बना, आदित्य नागर, शोएब भाई, शहिद, बलराज जयपुरी, मुनी सेन, राधिकेश, अभिषेक, कालूराम, सुदीप राठौर, नेपाल सिंह आदि ने सहयोग किया। संचालन कॉर्डिनेटर जय गुप्ता ने किया।
पूरे परिवार ने किया रक्तदान
रक्तदाता समूह के संरक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने शिविर में अपने पूरे परिवार सहित रक्तदान किया। उन्होने स्वयं, पत्नी, दो पुत्रों एंव दोनों पुत्रवधुओं सहित 6 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदाता समूह में 36 बार रक्तदान करने पर उनको सम्मानित किया गया।