इस वर्ष से EWS विद्यार्थियों को अतिरिक्त सीटों पर मिलेगा एडमिशन, जेईई-एडवांस्ड,2019 का रिजल्ट14 जून को
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
देश के 23 IIT, 31 NIT, 24 IIIT व 24 GFTI सहित 102 तकनीकी संस्थानों में बीटेक सहित 663 से अधिक प्रोग्राम में दाखिले के लिये 16 जून से काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इससे पूर्व 14 जून को जेईई-एडवांस्ड,2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
9 जून को ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB-2019) और सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड तथा जोसा की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभी गवर्नमेंट उच्च तकनीकी संस्थानों में इस सत्र से EWS कोटा के तहत अतिरिक्त सीटों पर रिजर्वेशन दिया जाएगा। जिससे पहली बार आर्थिक रूप से निर्धन सवर्ण वर्ग के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा।
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA) के सूत्रों के अनुसार, संयुक्त काउंसलिंग की विंडो 16 जून को जोसा वेबसाइट पर ओपन कर दी जाएगी। यह विंडो ओपन होते ही क्वालिफाईड परीक्षार्थियों को पंजीयन एवं कोर्स का चयन करना होगा। काउंसलिंग के 6 से 7 राउंड होंगे। अंतिम राउंड के बाद सीटें रिक्त होने पर ऑन द स्पॉट राउंड काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग से पूर्व वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स जारी की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को यह पता चल सकेगा कि इस वर्ष कितने संस्थानों में बीटेक प्रोग्राम की कितनी सीटें होंगी। इससे गत वर्ष की ओपनिंग व क्लोलिंग रैंक के आधार पर वे संबंधित संस्थानों व ब्रांच के लिये आवेदन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी एवं अप्रैल में जेईई-मेन परीक्षा देने वाले 8,74,469 परीक्षार्थियों में से बेस्ट परसेंटाइल के आधार पर 2.45 लाख परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई घोषित किये गये थे लेकिन उनमें से केवल 1.73 लाख परीक्षार्थियों ने ही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी है।
इन सीटों के लिये होगी काउंसलिंग
संस्थान सीटें प्रोग्राम
23 IIT 12,279 250
31 NIT 18,602 257
24 IIIT 4,023 57
24 GFTI 4,703 99
कुल 102 संस्थान, 39,607 सीटें, 663 प्रोग्राम
(उपरोक्त सीटें 2018 के अनुसार हैं। इस वर्ष सभी संस्थानों की सीटों की संख्याा में बढोतरी होने की उम्मीद है)