जेईई-मेन,2022 के जून सत्र का रिजल्ट घोषित
न्यूजवेव @ कोटा
कॅरियर पॉइंट कोचिग संस्थान के क्लासरूम विद्यार्थियों ने जेईई मेन,2022 के जून सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के 5 क्लासरूम विद्यार्थियों ने परीक्षा में 99 पेरसेंटाइल से अधिक एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इनमें छात्र किंचित गोयल ने 99.69, भूमिका कालरा ने 99.69, ध्रुव खंडेलवाल ने 99.62, मयंक बंसल ने 99.57 और हर्षित गर्ग ने 99.31 पेर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।
![Kinchit](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2022/07/Kinchit-Goyal-266x300.jpeg)
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2022/07/Bhumika-Kalra-227x300.jpg)
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2022/07/Dhruv-Khandelwal-277x300.jpeg)
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2022/07/Mayank-Bansal-300x298.jpeg)
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2022/07/Harshit-Garg-278x300.jpeg)
कॅरिअर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि रिजल्ट में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 15 विध्यार्थियों ने 98 परसेनटाईल के ऊपर एनटीए स्कोर अर्जित किया है वही 50 से अधिक विध्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल के ऊपर स्कोर किया है। उन्होने बताया कि फिजिक्स मे 5 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक, कैमिस्टीª मे 3 और मैथ्स मे 5 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है।
कॅरियर पॉइंट के निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जेईई एडवांस्ड,2022 मे सफल होने के लिये शुभकामनायें दी।