Monday, 26 January, 2026

जेईई-मेन में कॅरिअर पॉइंट के 5 विद्यार्थियों को 99 परसेंटाइल स्कोर

जेईई-मेन,2022 के जून सत्र का रिजल्ट घोषित
न्यूजवेव @ कोटा
कॅरियर पॉइंट कोचिग संस्थान के क्लासरूम विद्यार्थियों ने जेईई मेन,2022 के जून सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के 5 क्लासरूम विद्यार्थियों ने परीक्षा में 99 पेरसेंटाइल से अधिक एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इनमें छात्र किंचित गोयल ने 99.69, भूमिका कालरा ने 99.69, ध्रुव खंडेलवाल ने 99.62, मयंक बंसल ने 99.57 और हर्षित गर्ग ने 99.31 पेर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।

Kinchit
Kinchit
Bhumika

 

 

 

 

Dhruv
Mayank

 

 

 

Harshit

कॅरिअर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि रिजल्ट में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 15 विध्यार्थियों ने 98 परसेनटाईल के ऊपर एनटीए स्कोर अर्जित किया है वही 50 से अधिक विध्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल के ऊपर स्कोर किया है। उन्होने बताया कि फिजिक्स मे 5 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक, कैमिस्टीª मे 3 और मैथ्स मे 5 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है।
कॅरियर पॉइंट के निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जेईई एडवांस्ड,2022 मे सफल होने के लिये शुभकामनायें दी।

(Visited 195 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा यूनिवर्सिटी में मिशन विकसित भारत- 2047 पर दो पुस्तकों का विमोचन

न्यूजवेव@कोटा  कोटा विश्वविद्यालय की स्वामी विवेकानन्द शोधपीठ एवं घुमन्तु जाति उत्थान न्यास जयपुर के संयुक्त …

error: Content is protected !!