Tuesday, 12 August, 2025

मोदी केयर ने किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शंखनाद

न्यूजवेव@ कोटा

देशव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से 75वें आजादी के महोत्सव की गूंज आम नागरिकों में देशभक्ति का जोश पैदा कर रही है। मोदीकेयर के आत्मनिर्भर परिवार मिलन समारोह में रविवार को टीबीडीडी मनीष अचला त्रिपाठी, मनीष आशा शर्मा, संदीप वीनू मैनी, आभा जितेंद्र जैन ने सभी से आव्हान किया कि 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा लहरायें। इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक प्रतिनिधियों कोटा पहुंचे। सभी ने उत्साह से देशभक्ति गीत गाते हुये ‘हर घर तिरंगा’ का सामूहिक संकल्प लिया।


मोदी केयर के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक दुष्यंत अश्री एवं अमित कुमार ने आत्मनिर्भर परिवार के सभी सिपाहियों से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘हर घर तिरंगा’ को सभी राज्यों में शहरों से सुदूर गांवों तक सफल बनाने के लिये जन जागरूकता पैदा करें। उन्होंने कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव अभियान हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

(Visited 568 times, 1 visits today)

Check Also

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने कोटा में ऐसे मनाया राखी पर्व

कोचिंग शिक्षकों को जब बांधी राखी तो शिक्षकों ने दिया अच्छी शिक्षा देने का वचन …

error: Content is protected !!