आर्यन गुप्ता, AIR-30
पिता- विमलेश गुप्ता, सीनि.सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पुणे
मां- बबीता गुप्ता
अमेरिका में पापा का जॉब होने से नर्सरी से क्लास-8 तक मैने वही स्टडी की। लेकिन पापा ने इंफोसिस, पुणे में ज्वाइन किया तो मैं मामा सीए महेश गुप्ता के साथ रहकर पढने लगा। कोटा आकर मुझे पढाई का बहुत अच्छा माहौल मिला। यहां क्लास-9 वीं से 12वीं तक रेजोनेंस से क्लासरूम कोचिंग ली।
फिजिक्स मेरा फेवरिट सब्जेक्ट रहा। 10 एवं 12वीं बोर्ड दोनों में मुझे एक समान 95 प्रतिशत अंक मिले। एनटीएसई स्कॉलर के बाद केवीपीवाय में एआईआर-5 मिली। जेईई-मेन में 99.99 परसेंटाइल के बाद जेईई-एडवांस्ड में भी अच्छी रैंक मिलने की उम्मीद थी। कोटा में चार वर्ष अपने मामा सीए महेश गुप्ता के साथ रहने से मोटिवेशन मिला। लॉकडाउन में हमें ज्यादा समय मिलने से सेल्फ स्टडी की जिससे रैंक भी इम्प्रूव हुई। अब मैं आईआईटी बॉम्बे से कम्प्यूटर सांइस में बीटेक करना चाहता हूं।