Monday, 13 January, 2025

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को

कोटा सहित देश के 209 शहरों में होंगे कम्प्यूटर बेस्ड सेंटर
न्यूजवेव @ कोटा
आईआईटी मुंबई द्वारा इस वर्ष JEE Advanced,2022 परीक्षा 28 अगस्त (रविवार) को दो पारियों में आयोजित की जायेगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तथा दूसरी पारी दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। यह परीक्षा देश के 209 शहरों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें राजस्थान में कोटा सहित 8 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में होगी। इस वर्ष भी पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


इसकी ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर देश की 23 आईआईटी में बीटेक, बैचलर ऑफ साइंस (BS), बीआर्क, डॅयूल डिग्री बीटेक व एमटेक, डूयल डिग्री बीएस व एमएस, इंटीग्रेटेड एमटेक एवं इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्सेस में एडमिशन दिये जायेंगे। जेईई-मेन,2022 में से सभी श्रेणियों के 2.50 लाख चयनित स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड के लिये पात्र होंगे। जिसमें जेईई-मेन से सामान्य वर्ग के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25000, ओबीसी के 67,500, एससी के 37500 तथा एसटी के 18750 विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड,2022 के लिये चुने जायेंगे।
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 20 से 29 जून के बीच तथा 21 से 30 जुलाई के बीच जेईई-मेन,2022 परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसका फाइनल रिजल्ट 7 अगस्त को घोषित होगा।
जेईई-एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 से 11 अगस्त के बीच होगी। 23 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे। जिन्हे 28 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं।
12वीं बोर्ड की पात्रता में रियायत
12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी पात्रता में रियायत दी गई है। कोविड-19 के कारण 2019 में 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या संबंधित बोर्ड के टॉप-20 पर्सेन्टाइल को ही आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था। यही पात्रता इस वर्ष भी लागू रहेगी।
गर्ल्स को 20 फीसदी सुपरन्यूमेररी सीटों पर आरक्षण
जेईई-एडवांस्ड,2022 में परफॉर्मेंस के अनुसार, प्रत्येक आईआईटी के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में 20 प्रतिशत सीटें सुपरन्यूमेररी आधार पर गर्ल्स के लिये आरक्षित होंगी। यह प्रत्येक आईआईटी द्वारा अपने विभिन्न प्रोग्राम में निर्धारित की जायेंगी।
विदेशी छात्रों के लिये 10 फीसदी आरक्षित
प्रत्येक आईआईटी में विदेशी स्टूडेंट्स के लिये सुपरन्यूमेररी आधार पर प्रत्येक कोर्स में कुल सीटों का 10 प्रतिशत आरक्षित होगा। लेकिन इसमें गर्ल्स को अलग से रिजर्वेशन नहीं दिया जायेगा।

(Visited 268 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!