Thursday, 25 December, 2025

बारां में 2222 वर-वधुओं का एक साथ पाणिग्रहण रचेगा नया विश्व कीर्तिमान

सर्वधर्म महासंगम: 2 हजार बीघा भूमि में बनाये 34 पांडाल, निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में 5 लाख लोग बनेंगे साक्षी, गांव-ढाणी में बैंडबाजों की धूम
न्यूजवेव @ कोटा

अन्नपूर्णा नगरी बारां में श्रीमहावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा 26 मई को विहंगम सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें सभी जाति-समुदायों के 2222 जोडों का विवाह होगा, जिसमें 2111 हिन्दू समाज एवं 111 मुस्लिम समाज से होंगे। वर-वधू, उनके परिवारों सहित 5 लाख से अधिक नागरिक शामिल होंगे। शुक्रवार प्रातः 10ः15 बजे शुभ मुहुर्त में वरमाला कार्यक्रम एवं अपरान्ह 12ः15 बजे से सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार विधी विधानपूर्वक सम्पन्न होगा। इस महासंगम में मालवा के गौसेवक संत पं.कमल किशोर नागरजी, पं.प्रभूजी नागर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष वर-वधुओं को आशीर्वचन देंगे।


संस्थान के अध्यक्ष गौतम कुमार बोरडिया ने बताया कि इस महाआयोजन के प्रेरणास्त्रोत खनन व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं जिला प्रमुख उर्मिला भाया के नेतृत्व में बारां-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एसकेजी के सामने 20000 बीघा कृषि भूमि में विशाल पांडाल बनाया गया है। जिसके लिये 60 काश्तकारों ने अपनी कृषि भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई है। 3.25 लाख वर्गफीट वरमाला पांडाल सहित 34 पांडाल बनाये गये है। यहां 4400 कॉटेज टेंट लगाये गये हैं। कई काश्तकारों द्वारा कुँए व ट्यूबवेल द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अनूठे आयोजन को सफल बनाने के लिये 24 से अधिक उप समितियांे में 15 हजार कार्यकर्ता 24 घंटे निस्वार्थ सेवायें दे रहे हैं।
महासंकल्प को करेंगे साकार


बारां विधायक पानाचंद मेघवाल ने बताया कि आयोजन के प्रेरणास्त्रोत खनन व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं संस्था के सदस्यों ने संकल्प लिया था कि कुछ वर्षों से निरंतर बर्बाद हुई फसलों, महंगाई की मार और कोरोना महामारी से निर्धन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई, जिनके परिवारों को संबल देते हुये विशाल सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाये। यह संकल्प पूरा होगा। संस्था के भामाशाहों की मदद से गृहस्थ जीवन के लिये आवश्यक सामग्री, मंगलसूत्र, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े, रसोई के बर्तन, पलंग, एलईडी, फ्रीज, कूलर, पंखा, मिक्सर, प्रेस आदि भेंट किये जायेंगे।
गांव-ढाणियों में हल्दी-मेंहदी की रस्में
जिले के गाँव-ढाणी में वर वधुओं के घरों में मेहंदी एवं हल्दी की रस्में प्रारंभ हो गयी है। आयोजन समिति की बैठक में अध्यक्ष गौतम कुमार बोरडिया ,मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला भाया, विधायक पाना चन्द मेघवाल,विधायक निर्मला सहरिया आदि बाहर से आने वाले मेहमानों के स्वागत भोजन, आवास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया।
2000 हलवाई बना रहे प्रसादी


युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यश जैन भाया ने बताया कि भोजन शाला में लगभग 2 हजार हलवाई, 6000 वेटर्स आदि भोजन प्रसादी के कार्य में जुटे हैं। लगभग 1500 टेंटकर्मी एक माह से कार्य कर रहे हैं। विवाह स्थल पर लगभग 50 हजार दुपहिया, चार पहिया, बस,ट्रैक्टर ट्रॉलियों आदि के व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। बिजली, पानी सफाई,वर-वधु उपहार, वाहन आदि व्यवस्थाओं में हजारों कार्यकर्ताओं की टीमें जुटी हुई हैं।

(Visited 18,188 times, 1 visits today)

Check Also

Fake AI Video Shows FM Nirmala Sitharaman Promoting Investment Scheme Promising ₹5,000 Per Hour

Press Information Bureau’s (PIB) fact-checking unit has termed the video fake and said that it …

error: Content is protected !!