न्यूजवेव@ कोटा
सप्त ऋषियों की ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर हरियाणा गौड ब्राह्मण के वंश प्रवर्तक ऋषि हारीत का कोटा शहर के कई ब्राह्मण परिवारों में विधिवत पूजन किया गया। रंगपुर रोड पर भाजपा नेता हनुमान शर्मा ने परिजनों सहित ऋषि हारीत की पारंपरिक पूजा की। धूप दीप प्रज्वलित कर माता श्रीमती कमलादेवी शर्मा के सान्निध्य में सामूहिक आरती की गई।
इसके पश्चात स्टेशन क्षेत्र के असहाय निर्धनजनों को भोजन वितरित किया गया। गायों को चारा व पक्षियों को दाना डाला गया।
(Visited 460 times, 1 visits today)