न्यूजवेव@कोटा
कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा सत्र 2024-25 में पीजी डिप्लोमा इन इनकम टैक्स तथा पीजी डिप्लोमा इन जीएसटी प्रारंभ किये जा रहे हैं।
वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ मीनू महेश्वरी ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में आयकर तथा माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी की महती भूमिका को देखते हुए तथा पांच ट्रिलियन इकोनामी के मद्देनजर इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
डॉ मीनू माहेश्वरी ने बताया कि यह एक वर्षीय कोर्स दो सेमेस्टर में पूरा किये जाएंगे । इन पाठ्यक्रमों की विशेषता यह कि इनमें आधे पेपर प्रैक्टिकल होंगे यानी दोनों सेमेस्टर में चार-चार पेपर में से दो-दो पेपर प्रैक्टिकल होंगे, जिन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा कास्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट जैसे प्रोफेशनल्स के द्वारा व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करते हुए अध्यापन करवाया जाएगा। यह नए कोर्स वर्तमान में बेरोजगारी की समस्या तथा केवल सैद्धांतिक ज्ञान की अनुपयोगिता का समाधान कर रोजगार परक पाठ्यक्रम बनाए गए हैं । इन कोर्सेस में कॉमर्स, साइंस व आर्ट्स संकाय का कोई भी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है।
आयकर तथा जीएसटी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक विद्यार्थियों सहित गृहणियां एवं प्रोफेशनल क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए भी यह कोर्स उपयोगी साबित होंगे। कोटा विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।