Monday, 13 January, 2025

NTSE स्टेज-1 की परीक्षा राजस्थान में 13 दिसंबर को

कोटा के 9 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में होगी प्रतिभा खोज परीक्षा
न्यूजवेव @ कोटा
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE-2020-21) के प्रथम चरण की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, द्वारा 13 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। पहली पारी में मेंटल एबीलिटी टेस्ट (MAT) की परीक्षा सुबह 9ः30 से 11ः30 व दूसरी पारी में स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) की परीक्षा 1ः30 से 3ः30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में देशभर से 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स भाग लेते हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के पीएनसीएफ विभाग प्रमुख व वाइस प्रसीडेंट अमित गुप्ता ने बताया कि कोटा में 9 स्कूलों में यह परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम चरण में होने वाली इस परीक्षा की आंसर की और पेपर सोल्युशन स्टूडेंट्स 13 दिसम्बर शाम 5 बजे से एलन की वेबसाइट पर देख सकेंगे। परीक्षा में कक्षा-10वीें के स्टूडेंट्स ही शामिल होंगे। इस परीक्षा में अब लैंग्वेज टेस्ट नहीं होगा।
13 जून को होगी स्टेज-2 परीक्षा
NTSE स्टेज-1 में क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स स्टेज-2 की परीक्षा देंगे जो NCERT नईदिल्ली द्वारा 13 जून, 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण के बाद चयनित 2000 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जायेगीं। इसमें कक्षा-11 व 12 के स्टूडेंट्स को 1250 रू. तथा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को 2000 रूपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाती है। स्टेज-1 व स्टेज-2 दोनों में 2 पेपर लिए जाएंगे। प्रत्येक पेपर-1 मेन्टल एबिलिटी टेस्ट (MAT) व पेपर-2 स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) 100-100 अंको के होंगे। नेगेटिव मार्किंग नही होगी। सुनिश्चित करें कि आप पूरे 200 प्रश्नों के जवाब दें। यह परीक्षा देश की 13 भाषााओं में होगी।
पूरा पेपर अच्छी तरह पढ़ें
गुप्ता ने बताया कि पेपर शुरू करने से पहले उसे 4-5 मिनट अच्छी तरह समझ लें। इससे आपको पेपर का लेवल और उसकी कठिनाई समझ में आ जाएगी। आसान सवालों को पहले हल करें। इससे कम समय में अधिक प्रश्न हल होंगे और कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा। OMR भरते रहें, प्रत्येक 10-15 प्रश्नों को हल करके उत्तरों को OMR में भरना उचित होता है।

(Visited 353 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!