न्यूजवेव@ कोटा
कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी कोटा के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स द्वारा 10 जून से 6 सप्ताह का वेब डेवलपमेंट पीएचपी निःशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ किया जा रहा है। स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स की एचओडी गरिमा त्यागी ने बताया कि देश-दुनिया में वेब डेवलपमेन्ट प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने इस निशुल्क कोर्स को डिजाइन किया है।
यह कोर्स उन सभी स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है जो वेब डेवलपमेन्ट सीखने के लिये किसी अच्छे कोर्स की तलाश कर रहे थे। इस कोर्स के बाद उन्हें कॅरियर में जॉब के नये अवसर मिलेंगे। कोर्स में वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट के साथ ही बिजनेस एप्लीकेशन बनाने में काम आने वाली सभी नवीनतम टेक्नोलॉजी को भी समझाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आसानी से वेब डिजाइन कर पाएंगे तथा वे किसी भी कंपनी में वेब डेवलपर के रूप में एक प्रोफेशनल की तरह काम कर पाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इस कोर्स के लिये निशुल्कं रजिस्ट्रेशन करा सकते है।