एम्स-यूजी रिजल्ट : 2649 विद्यार्थी में काउंसलिंग के प्रथम राउंड के लिए क्वालिफाई, 23 जून से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, एलन से टॉप-10 में 9 चयनित।
न्यूजवेव@ कोटा
एम्स-यूजी,2018 के रिजल्ट में शीर्ष चार रैंक पर चयनित विद्यार्थियों ने एक समान कुल 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया। सब्जेक्ट में अंकों के आधार पर पंजाब की एलीजा ऑल इंडिया टॉपर रही। एम्स ने ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए प्रथम राउंड में केटेगरी रैंक के अनुसार 2649 चयनित विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की है। जिसमें कोटा के कोचिंग संस्थानों ने शीर्ष रैंक पर बाजी मारी।
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी के अनुसार, एम्स मेरिट सूची में टॉप-10 में से 9 रैंक पर संस्थान के विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इसमें रैंक-3 पर महक अरोड़ा , रैंक-5 पर अमिताभ पंकज चौहान, रैंक-6 पर अब्दुल रहमान, रैंक-7 पर संगीत राठी, रैंक-8 पर अमूल्य गुप्ता एवं रैंक-9 पर सोमल अग्रवाल ने बाजी मारी। ये सभी क्लासरूम छात्र हैं। रैंक-2 पर रमनीक कौर महल व रैंक-4 पर मनराज सरा एवं रैंक-10 पर एश्वक अग्रवाल डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से सफल रहे। अब तक रिजल्ट के अनुसार,टॉप-50 में संस्थान के 34विद्यार्थी चयनित हुए हैं।
सर्वोत्तम एजुकेशन के निदेशक ने दावा किया कि एम्स टॉपर पंजाब की एलीजा संस्थान की डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से एवं रैंक-9 पर सोमल अग्रवाल सारांश कोर्स से है। ओबीसी केटेगरी में संस्थान से रैंक-11,17 व 26 पर क्लासरूम छात्र सफल रहे।
याद दिला दें कि एम्स-यूजी पहली मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जिसमें इस वर्ष आवेदन, प्रवेश पत्र, परीक्षा और काउंसलिंग तक समूची प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। चयनित विद्यार्थियों के ऑफर लेटर भी वेबसाइट www.aiimsexam.org पर अपलोड किए जाएंगे। उन्हें डाक से नहीं भेजा जाएगा। एम्स की ऑनलाइन काउंसलिंग 23 जून से प्रारंभ होगी।
परसेंटाइल को दशमलव के 7 अंकों तक बढाया
रिजल्ट में दोनों पारियों के अंकों को नॉर्मलाइज कर परसेंटाइल के आधार पर ऑल इंडिया रैंकिंग दी गई। शीर्ष-10 रैंक को देखें तो 4 स्टूडेंट्स ने एक समान 100 परसेंटाइल स्कोर किया। रैंक-5 से 8 तक 4 स्टूडेंट्स को 99.9989 परसेंटसइल तक एक समान रहे, रैंक-9 व 10 पर दोनो स्टूडेंट को एक समान 99.997867 स्कोर मिला। प्राप्तांक में अंतर कम होने से एम्स ने परसेंटाइल स्कोर को दशमलव के 7 अंकों तक बढ़ा दिया, जबकि गत वर्ष स्कोर दशमलव के 4 अंकों तक ही था।
800 सीटों के लिए 2649 चयनित
देश के 9 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस की कुल 807 सीटें हैं। इसमें एम्स, नईदिल्ली में 7 सीटें फॉरेन स्टूडेंट की हांेगीं। इस वर्ष नागपुर ( महाराष्ट्र ) तथा मंगलागिरी (आंध्रप्रदेश) में दो एम्स खुलने से कुल 50-50 सीटे बढ़ी हैं। एम्स की 800 सीटों पर नियमानुसार रिजर्वेशन होने से सामान्य वर्ग को 450 सीटें, ओबीसी को 243, एससी को 135, एसटी को 72 तथा सभी केटेगरी में 3 प्रतिशत सीटों पर दिव्यांग को केटेगरी रैंक के अनुसार एडमिशन मिलेंगे।
मेरिट में टॉप-10 विद्यार्थी
रैंक नाम परसेंटाइल
1. एलीजा 100.000000
2. रमनीक कौर महल 100.000000
3. महक अरोड़ा 100.000000
4. मनराज सरा 100.000000
5. अमिताभ पंकज 99.9989433
6. अब्दुर रहमान 99.9989366
7. संगीता राठी 99.9989300
8. अमूल्य गुप्ता 99.9989176
9. सोमल अग्रवाल 99.9978867
10.एश्वक अग्रवाल 99.9978867
केटेगरी टॉपर्स के परसेंटाइल स्कोर
सामान्य-1 100.000000
ओबीसी-1 99.9957464
एससी-1 99.9989433
एसटी-1 99.9989433
कटऑफ में आई गिरावट
वर्ग कटऑफ (परसेंटाइल में)
2018 2017
सामान्य 98.8334496 99.0014
ओबीसी 97.0117712 97.4205
एससी, एसटी 93.6505421 94.1220
newswavekota@gmail.com