Sunday, 7 September, 2025

किसान का बेटा किसान की बात उठाएगा- मीणा

न्यूजवेव @ कोटा

कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने शुक्रवार को केशवरायपाटन विधानसभा क्षैत्र में जनसम्पर्क किया। नयागांव, झरबालापुर, रजवास, पीपल्या, जैतपुर, तलवास क्षेत्र में पैदल घूमकर मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं सुना और उन्हे कांग्रेस की भावी योजनाओं की जानकारी दी। मीणा दोपहर बाद वे करवर, जरखोदा, बामन गांव में ग्रामीणो से रूबरू हुए। शाम को समिधि, कैथदा, इंद्रगढ़, सुमेरगंजमण्डी, दौलतपुरा व लाखेरी में ग्रामीणों से हालचाल पूछा। जनसभा में रामनारायण मीणा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का काम किया है। जब लोकसभा में एक किसान का बेटा पहुंचेगा तो वह किसानो की हर बात को दमदारी से रखेगा। जनसभा मे सीएल प्रेमी, राकेश बायोत, गांवों के सरपंच, पंच,सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
नुक्कड सभाओं में भाजपा पर प्रहार
गांव पापड़ी व लबान में नुक्कड़ सभा में मीणा ने भाजपा को जुमलों की सरकार बताया और कहा कि भाजपा ने ईडी व सीबीआई को अपने हाथों की कटपुतली बना रखा है। राफेल का सच भी जनता के सामना आ चुका है। इस बार जनता कोई भूल नहीं करेगी। जनता के हितों के लिए कांग्रेस ने हमेशा से काम किया है। कांग्रेस का हाथ जनता के साथ है। आज मनरेगा और वर्तमान राहुल गांधी घोषित न्याय योजना के तहत 6 हजार प्रति परिवार सहायता से ग्रामीणों बहुत लाभ पहुंचेगा। उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आऐगा और उनके खरीद क्षमता में वृद्धि के साथ बाजार चक्र भी प्रभावित होगा।

(Visited 212 times, 1 visits today)

Check Also

मेटल किंग अनिल अग्रवाल द्वारा भारत में निःशुल्क शिक्षा के लिये ₹21000 करोड़ दान की घोषणा

अनिल अग्रवाल भारत में ऑक्सफोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं न्यूजवेव @ मुंबई …

error: Content is protected !!