Monday, 29 December, 2025

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कनवाड़ी के केदारेश्वर धाम में किया अभिषेक

न्यूजवेव @ कोटा 

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी बुधवार सुबह झालावाड जिले की सुनेल पंचायत के कनवाड़ी गांव में पहुंचे। उन्होंने यहां केदारेश्वर धाम में संघ के वयोवृद्ध वरिष्ठ प्रचारक श्री राजेंद्र प्रसाद जी के साथ भोलेनाथ का परंपरागत जलाभिषेक किया एवं प्राचीन श्रीरामकुंड बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं किसानों की खुशहाली के लिये इस वर्ष अच्छी पैदावार होने की मनोकामना की।


श्रीरामकुंड बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रामदयाल गुप्ता ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को राजस्थानी साफा एवं बालाजी दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। उन्हें श्री रामकुंड बालाजी की तस्वीर भेंट की।

मक्का के भुट्टे खाकर धान उत्सव मनाया

केंद्रीय कृषि मंत्री ने लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र जी के पैतृक गांव कनवाड़ी में उनके आवास पहुंचकर मक्का के भुट्टे खाकर धान उत्सव मनाया। इस अवसर पर सरपंच चंद्रभान सिंह, सरपंच रमेश भील, रामकुंड बालाजी मंदिर समिति के अशोक दुबे, नरेश गुप्ता, गिरवर सिंह,चैन सिंह नागर, रामगोपाल गुप्ता, हरिसिंह गुर्जर, रामगोपाल भील, मांगीलाल गुर्जर आदि ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री दुर्गादास, क्षेत्रीय प्रचारक श्री निम्बाराम, राजस्थान के पूर्व मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, भाजपा विधायक श्री मदन दिलावर, लघु उद्योग भारती कोटा ईकाई के अध्यक्ष सीए महेश गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधी मौजूद रहे। सुबह 11 बजे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कनवाड़ी से अजमेर के लिये रवाना हो गये।

(Visited 318 times, 1 visits today)

Check Also

Fake AI Video Shows FM Nirmala Sitharaman Promoting Investment Scheme Promising ₹5,000 Per Hour

Press Information Bureau’s (PIB) fact-checking unit has termed the video fake and said that it …

error: Content is protected !!