Thursday, 12 December, 2024

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह का कनवाडी गांव में दौरा

न्यूजवेव @ कनवाडी/कोटा
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार सुबह एक दिवसीय निजी प्रवास पर झालावाड़ जिले के कनवाड़ी गांव पहुंचे। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रकाशचंद्र के पैतृक गांव कनवाडी में उन्होंने रामकुंड बालाजी मंदिर एवं नदी किनारे बसे केदारधाम मंदिर में दर्शन किये। इस अवसर पर रामकुंड सेवा समिति के पदाधिकारियों, धार्मिक संगठनों एवं ग्रामीणों ने शेखावत का पुष्पाहार से स्वागत किया।

रामकुंड बालाजी मंदिर

मेडतवाल वैश्य समाज,रामगंजमंडी के पदाधिकारी श्री रामदयाल गुप्ता, अ.भा.मेडतवाल नवयवुक संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता आलोद, अनिल गुप्ता सहित समाजबंधुओं एवं परिजनों ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का भावभीना स्वागत किया।


केंद्रीय मंत्री के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान के वरिष्ठ प्रचारक श्री राजेंद्र प्रसाद, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, संघ के कोटा महानगर कार्यवाह श्री ताराचंद गोयल, रामगंजमंडी विधायक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री मदन दिलावर सहित धार्मिक संस्थाओं के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री शेखावत की संघ के वरिष्ठ प्रचारक के पैतृक गांव में निजी यात्रा होने से राजनीतिक मुद्दों पर उन्होंने कोई बातचीत नहीं की। दोपहर 2 बजे वे कनवाड़ी से कोटा के लिये रवाना हुये।

(Visited 859 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

error: Content is protected !!