Thursday, 12 December, 2024

महावीर जयंती पर ‘जीतो’ ने गरीबों को 400 राशन किट दिये

भगवान महावीर जन्म कल्याण दिवस पर गरीबों को खिलाये लड्डू, 200 सेनिटाईजर, 300 मास्क वितरित किये
न्यूजवेव@ कोटा
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (JITO) कोटा चेप्टर के चेयरमैन अजय बाकलीवाल की अगुवाई में जीतो की तीनों विंग्स के पदाधिकारियों ने शहर के जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच जाकर सादगी से महावीर जयंती मनाई। बाकलीवाल ने बताया कि इस पुनीत कार्य में जीतो कोटा चेप्टर, जीतो लेडीज विंग, जीतो यूथ विंग के पदाधिकारियों ने कुन्हाड़ी क्षेत्र की झुग्गी-झोपडियों में रहने वाले निर्धन परिवारों के बीच राशन सामग्री मुहैया कराई।

जीतो के वाइस चेयरमेन अविनाश जैन एवं स्पिरिचुल सेकेट्री रेखा हिंगड़ ने बताया कि इस पावन पर्व पर 17 कच्ची बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को 400 राशन किट वितरित किये गए। सचिव पंकज सेठी ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन (नान्ता) की प्रेरणा से एवं यतीश जैन (खेड़ा वाले) के सहयोग से भगवान महावीर की जन्म जयंती पर लड्डू के पैकेट वितरित किये गये। रेखा हिंगड़ ने जनता को मास्क वितरित कर इसके फायदे बताये। कुन्हाड़ी और गुमानपुरा थाने में पुलिसकर्मियों को मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर वाइस चेयरमेन अविनाश जैन, नरेश जैन वेद, चीफ सेक्रेटरी पंकज सेठी, स्पिरिचुल सेकेट्री रेखा हिंगड़, उषा बाकलीवाल, लेडीज विंग की चेयरपर्सन चित्रा बागरेचा, चीफ सेक्रेट्री अनीता जैन, यूथ विंग के चेयरमेन नकुल जैन, चीफ सेकेट्री अतिवीर जैन, यूथ विंग के आयुष एवं सनत उपस्थित रहे।

(Visited 302 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!