पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा एलन में देश के होनहार विद्यार्थियों से मिले
न्यूजवेव @ कोटा
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ‘टेलेंटेक्स-2024’ (Tallentax-2024) का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को कोटा में आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 5 से 10वीं तक सभी कक्षाओं के टॉपर्स को ढ़ाई करोड़ रूपए के नकद पुरस्कार दिए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि बीजिंग ओलम्पिक में गोल्ड मेडल विजेता पद्मभूषण अभिनव बिन्द्रा का निदेशक राजेश माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने भव्य स्वागत किया। समारोह में प्रतिभाओं को मेडल, प्रमाण पत्र, पुरस्कार के चेक व अवार्ड शीट देकर पुरस्कृत किया। प्री नर्चर कॅरियर फाउंडेशन (PNCF) के विद्यार्थियों ने नवदुर्गा की प्रस्तुति दी। एक्रो एनिग्मा की टीम ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। सक्सेस पॉवर सेशन में संस्थान की कार्यप्रणाली और टैलेंटेक्स से अपने सपने सच करने वाले विद्यार्थियों के बारे में बताया गया।
पद्मभूषण अभिनव बिंद्रा जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ कैम्पस में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे और यहां स्टूडेंट्स से बात की। उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित करने, खेल और खिलाड़ियों का सम्मान के साथ कोच और खिलाड़ी के बीच के रिश्तों के बारे में समझाया।
टेलेंटेक्स में 15,250 पुरस्कार से नवाजा
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN) द्वारा विद्यार्थियों को सक्सेस पॉवर सेशन में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही 2.50 करोड़ के नकद पुरस्कार दिए गए। टेलेंटेक्स में कुल 15 हजार 250 पुरस्कार वितरित किये गये। इस वर्ष टेलेंटेक्स परीक्षा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में हुई। इसमें कक्षा 8, 9 एवं 10 टॉपर्स को 1 लाख, कक्षा 5, 6 एवं 7 के टॉपर को 50 हजार रूपए के पुरस्कार दिये गये। इस वर्ष टैलेंटेक्स में कक्षा 10 के टॉपर एलन छात्र प्रणीत माथुर ने हाल में आईजेएसओ में गोल्ड मेडल हासिल किया है, जबकि जेईई एडवांस्ड 2024 में ऑल इंडिया टॉपर रहे वेद लाहोटी एवं नीट यूजी 2022 में ऑल इंडिया टॉपर रही तनिष्का भी टैलेंटेक्स के माध्यम से एलन से जुड़ी और एलन के मार्गदर्शन में तैयारी कर अपना सपना सच कर दिखाया।