Thursday, 14 August, 2025

यह चुनाव खुशहाल भारत के नव-निर्माण का है -बिरला

सांगोद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने नुक्कड़ सभाएं की

न्यूजवेव कोटा

कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर वोट मांगे। बिरला ने खजूरना गांव से जनसम्पर्क करते हुए आवां, सावनभादौं, जालिमपुरा, कनवास, बांस्याहेड़ी, धूलेट, दांता, लोढाहेड़ा, मामोर, हिंगोनिया, झालरी, बालूहेड़ा, देवली, खजूरी, कुराड़ पहुंचकर नुक्कड़ सभाएं की।

नुक्कड सभाओं में ओम बिरला ने कहा कि ढाई माह पहले विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को वोट दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार की हकीकत जल्द ही सामने आने से इन दिनों किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि ऐसे हो जो जनसमस्या होने पर जनता के बीच रहे। आज गेहूं, सरसों तुलाई में किसान चक्कर काट रहे हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कांग्रेसके विधायक व मंत्री चैन की नींद सो रहे हैं।

बिरला ने कहा कि लोकसभा चुनाव खुशहाल भारत के नवनिर्माण का चुनाव है। हमें किसानों, युवाओं और महिलाओं का उर्जावान भारत बनाना है। आतंकवाद की फैक्ट्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही बंद कर सकते हैं। आज अधिकांश देश भारत के साथ खडे हैं, हमें यह तय करना है कि हम ऐसे मजबूत प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं या नहीं। दुनिया को बताना होगा कि देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं।

चुनाव संयोजक हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा शासन में कोटा सांगोद रोड पर 38 करोड की लागत से कालीसिंध नदी पर पुल का निर्माण हुआ। जिससे क्षेत्र की जनता को बडी राहत मिली है। आजादपुरा से धूलेट तक सीसी सड़क निर्माण के अलावा विनोदकलां से सांगोद, आजादपुरा और धूलेट तक नई व चौड़ी सड़कें बनने सेे धूलेट, लोढाहेड़ा, सलोनिया, कलमंडी, टोस्या, टोल्या, मामोर के ग्रामीणों को कोटा व खानपुर जाने में सुविधा हो गई।

बिरला के साथ चुनाव संयोजक हीरालाल नागर, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष बद्री गोचर, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनराज बैरवा, कनवास विधानसभा सह संयोजक नन्दकिशोर मालव, मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, दुर्गेश शर्मा, एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लालचंद गोचर, पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय, शिवराज नागर, सरपंच नरोत्तम शर्मा, रामेश्वर सुमन, युवा नेता हेमराज मीणा समेत कईं लोग मौजूद रहे।

(Visited 251 times, 1 visits today)

Check Also

अलर्ट- इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

राजस्थान पुलिस की चेतावनी: फर्जी ईमेल, SMS और लिंक से रहें दूर  न्यूजवेव @जयपुर राजस्थान …

error: Content is protected !!