Monday, 13 January, 2025

न्याय योजना के नाम पर फॉर्म भरवाना कांग्रेस का छलावा

भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने  डीसीएम क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
न्यूजवेव कोटा
कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने डीसीएम क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादों के सहारे विधानसभा चुनाव जीता। राज्य के बेरोजगारों को 3500 रू. मासिक भत्ता देने का झांसा दिया,फॉर्म भराए गए। लेकिन चुनाव जीतने के 100 दिन बाद भी बेरोजगार मुंह ताकते रह गये। युवा बेरोजगार इंजीनियर छात्रों से कहा जा रहा है कि वे भत्ते के पात्र ही नहीं हैं।

अब कांग्रेस 72 हजार रुपए का झूठा लालच देकर घर-घर झूठ परोस रही है। पिछले 70 वर्षों में इसी पार्टी ने गरीब व जरुरतमंदों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। चुनाव आते ही किसानों को 10 दिन में कर्जमाफी की घोषणा की गई थी, कितने किसानों का इससे भला हो सका। किसान आज भी वोट देकर पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में ‘न्याय’ योजना संचालित नहीं है। लेकिन मतदाता को भ्रतित करने के लिये इसके फॉर्म बांटे जा रहे हैं। गरीब लोगों से बैंक खाता संख्या और पहचान पत्र लिए जा रहे हैं, जिससे उनके साथ छलावा होने की आशंका रहेगी।

बिरला इन्द्रागांधी नगर के मुख्य बाजार, पावर हाऊस चौराहा, प्रोमनगर तृतीय, पंचमुखी चौराहा, सरकारी स्कूल प्रेनगर, तेजाजी चौक, प्रेमनगर द्वितीय, प्रथम, गोविंद नगर, एसएफएस चौराहा होते हुए कंसुआ तक नागरिकों से मिले। उनके साथ लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, रामलाल टटवाड़िया, हितेन्द्र शर्मा, अशोक मीणा, संतोष खंडेलवाल, आशीष जैन, इन्द्रमल जैन समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

कोटा दक्षिण में कार्यकर्ता बैठक आयोजित
कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डाें में कार्यकर्ता बैठकें हुई। भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने विधायक संदीप शर्मा, क्षेत्रीय पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ इन्द्रविहार, शास्त्री नगर, बसंत विहार, महावीर नगर तृतीय, केशवपुरा, शिवपुरा, सुभाष नगर, विज्ञान नगर, तलवंडी, घोड़ा बस्ती, बालाकुंड, गुमानपुरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बैंसला ने की आमसभा
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शुक्रवार को पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरिया तथा तेजाजी चौक इन्द्रगढ में आमसभा कर भाजपा को वोट देने की अपील की। कर्नल बैंसला ने कहा कि इस समय मजबूत और निर्णायक सरकार बनाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का साथ दें। देश के सैनिक, युवा, महिलाएं, किसान हर कोई मोदी को फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. बीएल गोचर, डॉ. विपिन योगी, विजय बैंसला समेत कईं लोग मौजूद रहे।

(Visited 298 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!