Monday, 13 January, 2025

हिंदी मूवी ‘सयोनी’ शुक्रवार को रिलीज

जुहू, मुंबई के प्रीमियर शो में अभिनेता तन्मय सिंह, तेलगु अभिनेत्री मुस्कान सेठी सहित कई बॉलीवुड हस्तियां रहेंगी मौजूद, फिल्म के 4 नग्मे युवाओं में हुये सुपर हिट
न्यूजवेव @ मुंबई /कोटा

बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘सयोनी’ का प्रीमियर शो शुक्रवार रात 9 बजे जुहू मुंबई के पीवीआर में होगा। निर्माता लकी नाडियावाला मोरानी प्रॉडक्शन एवं डी.एंड टी प्रॉडक्शन द्वारा निर्मित व निर्देशित हिंदी फिल्म ‘सयोनी’ की रोमांचक शूटिंग यूक्रेन, रूस, पंजाब व मुंबई सहित देश के विभिन्न शहरों में हुई है।

प्रीमियर शो में अभिनेता तन्मय सिंह, तेलगू अभिनेत्री मुस्कान सेठी, कलाकार योगराज सिंह व उपासना सिंह सहित बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। कोरोना वैश्विक महामारी में लंबे अरसे बाद पहली हिंदी फिल्म रिलीज होने से युवाओं में बहुत उत्साह है। शुक्रवार से विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक पीवीआर में वे नई हिंदी फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। आशिकी फेम एक्टर राहुल राय ‘सयोनी’ में खलनायक के किरदार हैं।


कोरोना के कारण बॉलीवुड में छाई खामोशी के बाद 2020 के अंत में पहली हिंदी फिल्म रिलीज होने से फिल्म इंडस्ट्री व कलाकारों में जश्न का माहौल है। पार्श्व गायक अरिजीत सिंह ने टाइटल सोंग ‘सयोनी…सयोनी’ धूम मचा दी है। इस फिल्म में रोमांटिक म्यूजिकल एक्शन थ्रिलर है। पंजाबी सिंगर मिक्का सिंह की आवाज में ‘एक पप्पी..’ गाना युवाओं में हिट हो रहा है। गायक सचेत टंडन व सुकृति कक्कड़ ने ‘मोहब्बत आज नहीं..’ के जरिये फिल्म को रोमांटिक बना दिया। मुंबई के एक थियेटर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता तन्मय ने कहा कि थियेटर अभिनय की पहली सीढ़ी है। वहां से बुहत कुछ सीखकर एक्टिंग में आगे बढ़ा जा सकता है।
कोटा में 200 शिशुओं को कंबल बांटे


फिल्म सयोनी के रिलीज होने पर कोटा से जुडे़ अभिनेता तन्मय सिंह ने जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती नवजात शिशुओं के लिये 200 ऊनी कम्बल भिजवाये। साथ ही, तन्मय के मामा समाजसेवी पीके आहूजा ने स्टेशन क्षेत्र के मदर टेरेसा निर्मल होम में 175 से अधिक असहायों के बीच केट काटकर खुशियां बांटी। तन्मय कोटा प्रवास पर असहाय महिला-पुरूषों की मदद करते हुये यहां जरूर पहुंचते हैं।

(Visited 975 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!