Tuesday, 6 May, 2025

जेईई-मेन फरवरी सत्र में 4 प्रश्न बोनस घोषित

न्यूजवेव @ कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन परीक्षा के फरवरी सत्र की फाइनल आंसर की 7 मार्च देर रात्रि को जारी कर दी। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन फरवरी सत्र में बी-टेक के लिये 24 से 26 फरवरी तक प्रतिदिन 2 शिफ्टों में परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित की गई।
फाइनल आंसर की के अनुसार सभी 6 शिफ्टों में कुल 4 प्रश्नों में बोनस अंक घोषित किए गए हैं। इसमें दो प्रश्न फिजिक्स तथा दो प्रश्न मैथ्स से हैं। आंसर की में इन्हें ‘‘डी‘‘ प्रदर्शित किया गया है। फरवरी-सत्र में केमिस्ट्री में कोई प्रश्न बोनस घोषित नही हुआ है।

(Visited 168 times, 1 visits today)

Check Also

तकनीकी डिग्री के साथ स्किल डेवलपमेंट होना भी जरूरी- राज्यपाल

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा- छोटे उद्योगों को बढ़ावा …

error: Content is protected !!