Thursday, 13 November, 2025

जेईई-मेन फरवरी सत्र में 4 प्रश्न बोनस घोषित

न्यूजवेव @ कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन परीक्षा के फरवरी सत्र की फाइनल आंसर की 7 मार्च देर रात्रि को जारी कर दी। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन फरवरी सत्र में बी-टेक के लिये 24 से 26 फरवरी तक प्रतिदिन 2 शिफ्टों में परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित की गई।
फाइनल आंसर की के अनुसार सभी 6 शिफ्टों में कुल 4 प्रश्नों में बोनस अंक घोषित किए गए हैं। इसमें दो प्रश्न फिजिक्स तथा दो प्रश्न मैथ्स से हैं। आंसर की में इन्हें ‘‘डी‘‘ प्रदर्शित किया गया है। फरवरी-सत्र में केमिस्ट्री में कोई प्रश्न बोनस घोषित नही हुआ है।

(Visited 174 times, 1 visits today)

Check Also

एलन शौर्य वंदन प्रदर्शनी में सेना के आधुनिक हथियार देख गर्वित हुये स्टूडेंट्स

कोटा में 10 हजार से अधिक कोचिंग स्टूडेंट्स ने भारतीय सेना की आधुनिक तकनीक को …

error: Content is protected !!