Wednesday, 16 April, 2025

विशाल जोशी राजस्थान के पहले राजेंद्रनाथ पाई पैटर्न बने

देशभर के असहाय बच्चों की एजुकेशन के लिए जोशी निभा रहे हैं अग्रणी भूमिका

न्यूजवेव @कोटा

जेसीआई इंडिया की ओर से कोटा के अनुभवी कोचिंग शिक्षक विशाल जोशी को राजस्थान के पहले राजेंद्रनाथ पाई पैटर्न पुरस्कार से नवाजा गया है। कोचिंग गुरू विशाल जोशी ने कोटा समेत देशभर के असहाय बच्चों की एजुकेशन के लिए 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक डोनेट किया है। जिसकी बदौलत जेसीआई इंडिया ने विशाल जोशी राजस्थान के प्रथम राजेंद्रनाथ पाई पैटर्न अवार्ड से सम्मानित किया। गौरतलब है कि विशाल जोशी कोचिंग एजुकेशन के अलावा जेसीआई इंडिया के अलग-अलग संगठनों में विभिन्न पदों पर रहते हुए सामाजिक कार्यों को अग्रणी रूप से अंजाम दे रहे हैं। इस उपाधि के मिलने पर जोशी ने सभी सदस्यों का आभार जताया है।

(Visited 336 times, 1 visits today)

Check Also

नये कोटा के आवासीय क्षेत्रों में कोचिंग विद्यार्थी सांडों व श्वानों से भयभीत

रविवार को एक सांड ने दुकान का कांच तोड़ा, बच्चों का सडकों पर निकलना हुआ …

error: Content is protected !!