Thursday, 30 November, 2023

विशाल जोशी राजस्थान के पहले राजेंद्रनाथ पाई पैटर्न बने

देशभर के असहाय बच्चों की एजुकेशन के लिए जोशी निभा रहे हैं अग्रणी भूमिका

न्यूजवेव @कोटा

जेसीआई इंडिया की ओर से कोटा के अनुभवी कोचिंग शिक्षक विशाल जोशी को राजस्थान के पहले राजेंद्रनाथ पाई पैटर्न पुरस्कार से नवाजा गया है। कोचिंग गुरू विशाल जोशी ने कोटा समेत देशभर के असहाय बच्चों की एजुकेशन के लिए 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक डोनेट किया है। जिसकी बदौलत जेसीआई इंडिया ने विशाल जोशी राजस्थान के प्रथम राजेंद्रनाथ पाई पैटर्न अवार्ड से सम्मानित किया। गौरतलब है कि विशाल जोशी कोचिंग एजुकेशन के अलावा जेसीआई इंडिया के अलग-अलग संगठनों में विभिन्न पदों पर रहते हुए सामाजिक कार्यों को अग्रणी रूप से अंजाम दे रहे हैं। इस उपाधि के मिलने पर जोशी ने सभी सदस्यों का आभार जताया है।

(Visited 241 times, 1 visits today)

Check Also

भाजपा सरकार कोटा में नया एयरपोर्ट बनायेगी – प्रधानमंत्री

न्यूजवेव@ कोटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर मंगलवार को कोटा के दशहरा मैदान में …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: